January 21, 2025 7:03 AM

Menu

लॉकडाउन दूसरा चरण: 3 मई तक के लॉकडाउन में जनपद के वेबन्यूज पोर्टल आपके साथ। घर रहकर आप भी दे साथ।

सोनप्रभात- सम्पादकीय 

आशीष गुप्ता/ जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनभद्र

कोरोना के महामारी में लोगों का जीवन बचाने के लिए शासन- प्रशासन, पुलिस और डॉक्टर समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। उनके कदम से कदम मिलाकर चलने वालों पत्रकार, छोटे अखबार, वेब मीडिया चैनल भी साथ चल रहे हैं । जिन्हें सरकारी मदद तो दूर उनके कार्य की पहचान करने की भी कोई व्यवस्था ना तो प्रशासन के पास है और ना ही समाज के पास।पत्रकार सही जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए सदैव किसी भी सम विषम समय के परवाह किये बिना अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर समाज को आइना दिखाने का कार्य करते है।

हालांकि न्यूज चैनलों पर बीके होने, व्यापार आदि जैसे बहुत सारे लांछन भी लगाए जाते है परंतु परिणाम स्वरूप न्यूज चैनल ही लोगो के जागरूक करने का उत्तम माध्यम साबित होता है।

‘छोटे पत्रकारों के लिये सरकार के तरफ से लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार का राहत न देना इस बात को साबित करता है जैसे पत्रकार कोरोना प्रूफ हैं।’

लॉकडाउन में 21 दिनों का प्रथम चरण पूर्ण करने में पिछड़े क्षेत्रों में वेब न्यूज पोर्टलों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। चाहे बीमारी से जागरूक करने में या पल- पल की खबरों से आम लोगो को अवगत कराने में वेब न्यूज पोर्टल अपने दायित्वों का निर्वहन समाज हित मे किये जा रहे हैं।

‘3 मई तक दूसरे चरण के लॉकडाउन में भी इसी प्रकार वेब न्यूज पोर्टल, मीडिया चैनल आपके लॉकडाउन के समय को सभी घटनाओं, सही जानकारियों से आपको जोड़कर आपके समय को व्यतीत करने में सहायक होगा।’

  • सोनप्रभात सम्पादक मण्डल सदस्य,

      सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” लिखते हैं-

“सबसे बड़ा भ्रम यही है, कि जो दृश्य मीडिया, चैनल पर बैठकर एंकरिंग कर रहे है या प्रतिष्ठित समाचार पत्र का पत्रकार या संवाददाता जब अपनी कीमती गाड़ी पर बैठ कर नगर में निकलता है तो वही प्रशासन व आम जन में सम्माननीय व क्रांति वीर समझा जाता है।” दूर दराज गांवों मे जाकर खाक छानना वहाँ की सही परिस्थितियों का आकलन एवम् आम जन की आवाज को उठाने बाला तथा त्वरित समाचार आप तक पहुचाने वाले ये वेब न्यूज चैनल को पत्रिकारिता जगत में वह सम्मान नही दिया जा रहा है,जिसके वह सही हकदार है। कोई घटना घटी जिसे इंटरनेट के माध्यम से वेब न्यूज पोर्टल आपके स्मार्टफोन पर अविलम्ब समाचार आप तक प्रेषित कर देता है।

आज के इस कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति से संघर्ष में वेब न्यूज पत्रकारो ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए महत्व पूर्ण भूमिका अदा की है। अनेक जनपद स्तर पर संचालित जिम्मेदार और अपनी विश्वसनीयता पाठको में स्थापित किये हुए न्यूज पोर्टल भी अपने अपने स्तर पर आम जनमानस में जागरूकता के साथ साथ उनके हकों को दिलाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

“सोनप्रभात पाठको से अपील करता है, कि 3 मई तक के दूसरे चरण के लॉकडाउन में आप शासनादेश का पालन करें। घर रहें, सुरक्षित रहें। देश को कोरोना के खिलाफ इस जंग में विजय श्री दिलाने में अहम भूमिका अदा करें।”

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On