July 21, 2025 10:48 PM

Menu

लॉकडाउन नौंवा दिन: संजीदा ने दिया बच्ची को जन्म। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ।

  • कोरोना के कारण लॉकडाउन समय में इस बच्ची का जन्म भी इतिहास के पन्नो यादगार होगा।

दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी सोनभद्र वार्ड नंबर 11 के निवासी संजीदा पुत्री मुस्ताक निवासी दुद्धी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज नवजात बच्ची को 3:30AM पर जन्म दिया। नॉर्मल डिलीवरी से बच्ची को पाकर मां के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई ।इस बच्ची ने भी वैश्विक महामारी कोरोना में इस जहां में आकर एक इतिहास रचा।

जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, मुस्ताक से इस संदर्भ में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देश में इस कोरोना महामारी की स्थिति है। ऐसे में आने वाले समय में बच्चों को इस दिन का मिसाल पेश ठीक उसी तरीके से किया जाएगा जिस तरीके से अकाल के वक्त और इमरजेंसी के दौरान किया जाता था। महिला चिकित्सक डॉ स्मिता और स्टाफ नर्स की मौजूदगी से जहां करोना नामक वैश्विक महामारी से निपटने में आम लोगों को सहयोग मिल रहा है वही गर्भवती माताएं , बच्चे की भी सेवा का लाभ ले रहे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साधुवाद।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On