November 22, 2024 4:41 AM

Menu

लॉकडाउन से उत्पन्न हुई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आगे आया दुद्धी का प्राथमिक शिक्षक संघ,सौंपी राहत सामग्री।

  • ~शिक्षक वर्ग सम अथवा विषम किसी भी स्थिति में समाज का पथ प्रदर्शक होता है,शिक्षक वर्ग का यह सहयोग लॉकडाउन की स्थिति में प्रशासन को बल देगा – जितेंद्र चौबे(अध्यक्ष-प्रा0शि0सं0 दुद्धी)

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात
31.03.2020

दुद्धी में कोरोना महामारी से उपजी भीषण समस्या को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड विकास अधिकारी को दुद्धी चेयरमैन श्री राजकुमार अग्रहरि की उपस्थिति में खाद्यान्न राहत सामग्री सौंपा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल व खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी श्री आलोक कुमार की अपील पर प्राथमिक शिक्षक संघ दुद्धी के आह्वान पर क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षकों,शिक्षिकाओं,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने बढ़चढ़ कर आर्थिक व शारीरिक सहयोग किया।इस बाबत श्री जितेन्द्र चौबे(ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ) ने बताया कि इस विपत्ति के समय असहायों के समक्ष बहुत दयनीय संकट की घड़ी आ चुकी है।ऐसे में क्षेत्र के शिक्षकों ने जो अभूतपूर्व सहयोग दिया है इसके लिए सबको कोटि कोटि नमन व आभार है। सुबह से ही स्थानीय शिक्षकों ने कठिन परिश्रम से खाद्यान्न पैकेट तैयार किया इसके लिए वे विशेषत: प्रशंसनीय हैं।

राहत सामग्री तैयार करने में श्री जितेन्द्र चौबे के साथ मुख्यतः श्री मुसईराम,भोलानाथ, राहुल रंजन,राममूरत, संतोष कुमार,भोला अग्रहरि, आशीष आदि की विशेष भूमिका रही।आज तक की उपलब्ध राहत सामग्री चेयरमैन श्री राजकुमार अग्रहरि की उपस्थिति में स्थानीय खण्ड विकास अधिकारी को सौंप दी गयी।इस बाबत चेयरमैन व खण्ड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से शिक्षकों की इस महती भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि निःसंदेह शिक्षक को इसीलिए समाज का दर्पण कहा जाता है ।समाज पर आए हर विपदा में शिक्षकों ने कदम कदम पर साथ दिया है।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन,सुनील पाण्डेय,मुसईराम,श्यामबिहारी चौधरी,संतोष सिंह,अविनाश गुप्ता,देवमुनि, राममूरत आदि उपस्थित थे।

  • दुद्धी क्षेत्र से सम्बंधित खबर/ विज्ञापन सोनप्रभात पर प्रकाशित कराने के लिए सम्पर्क करें- जितेंद्र चन्द्रवंशी(सोनप्रभात)- 9889205088

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On