सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”
विन्ध्यनगर- वैढ़न(सोनप्रभात) –
सोनभद्र (आस-पास)
- कल से हटेगी पाबन्दी, खुलेगी बन्द दुकानें।
- -बसों का होगा संचालन
- -ब्यूटी पार्लर, स्पा व सैलून के संचालन पर कलेक्टर लेंगें फ़ैसला।
- -अन्य सभी दुकाने खुलेंगी
- शराब ,गुटका को भी मिलेगी छूट।
- होटल व रेस्टोरेंट संचालन पर दुविधा!!
- -स्कूल, कालेज,कोचिंग व अन्य प्रशिक्षण कार्य बन्द रहेंगे।
- -शादी विवाह के सामूहिक आयोजन पर कलेक्टर की अनुमति आवश्यक।
- -सिनेमा हॉल,शॉपिंग कॉप्लेक्स,जिम इत्यादि का नही होगा संचालन।
- -सभी धर्मों के धार्मिक स्थल बन्द रहेगें।
निर्देश का पालन आवश्यक- कलेक्टर।
उपर्युक्त सुविधा हेतु आपदा प्रबन्धन समिति की आज होने वाले में विचार विमर्श किया जायेगा जिसमे जन प्रतिनिधियों व एस पी भी सम्मलित होंगे।
- – सख्ती से पालन करना होगा सोशल डिस्टेसिग सिस्टम
- -मास्क की अनिवार्यता लागू रहेगी।
- -सुबह 7 बजे से शाम तक ही कारोबार का संचालन होगा।
- -पुलिस ने नियमों के उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी की है।
- – क्वेरनटाइन के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्यवाही।
- – विदित हो अभी तक जनपद सिंगरौली में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)