March 13, 2025 3:02 AM

Menu

लॉक डाउन में शराबियों की पौ -बारह, पुलिस की नजरे टेढ़ी।

जितेन्द्र चन्द्रवंशी-सोनप्रभात
दुद्धी/सोनभद्र

  • शाम होते ही अपने घोसलो से निकल ये शराबी गाँवो के मयखाने की शोभा बढ़ाने निकल जाते हैं।
गरीब महिलाओं का आर्थिक दुश्मन: प्रतीकात्मक तस्वीर – सोनप्रभात

दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली अंतर्गत मे इन दिनों लॉक डाउन शराबियों और शराब बेचने वालों के लिए सबसे मुफीद समय बन गया है। “शाम होते ही जैसे पंछी अपने घोसले से निकल कर विश्राम को जाते हैं उसी प्रकार शराबी सायंकाल अपने मयखाने को निकल लेते हैं ।” लेकिन दुद्धी कोतवाली पुलिस की ऐसे लोगो पर भृकुटि टेढ़ी हो गई ।

इसी क्रम में दुद्धी पुलिस द्वारा ग्राम धन्नौरा दुद्धी में महेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र के यहां से शराब के बिक्री की सूत्रों द्वारा जानकारी मिलने पर पहुंची टीम ने मौके पर 10 लीटर शराब ,कच्चा महुआ और बनाने वाले पात्र के साथ धर दबोचा वही ग्राम डूमरडीहा में दशरथ केवट पुत्र रामप्रसाद  दुद्धी के यहां से भी 10 लीटर शराब बरामद किया गया।  मौके पर एसआई लाल बहादुर , शमशाद खान , और पुलिस की टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया ।

शराब एक बुरी लत आज ही छोड़ें।- सोनप्रभात प्रतीकात्मक तस्वीर : साभार
Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On