- प्रदेश सचिव सुधाकर यादव नें कहा प्रदेश स्तर पर दुद्धी को जिला को बनाने को लेकर होगा प्रदेश के प्रत्येक जिलों में संघर्ष।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मुंसिफ कोर्ट मुख्य द्वार पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर दुद्धी बार संगठन एवं सिविल बार संगठन के अधिवक्तागण एवं दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयों के संयोजन में जबरदस्त हुंकार दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर जनमानस द्वारा भर गया।
जिसका नेतृत्व मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट एवं मोर्चा प्रवक्ता व दुद्धी बार एसोशिएशन अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट नें किया। तत्पश्चात भाकपा माले द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन एन एच – 39 रीवा रांची मार्ग से सटे तुलसी निकेतन दुद्धी सड़क किनारे दुद्धी को जिला बनाए जाने में सरकार द्वारा वादा खिलाफी किए जाने को लेकर दर्जनों राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारी ने प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान मीडिया को दिए बयान में भाकपा प्रदेश सचिव सुधाकर यादव नें कहाँ प्रदेश सरकार जनहित के मुद्दे की जानबूझकर अनदेखी कर जनता के साथ छलावा कर रहीं हैं जबकि लोक प्रिय व लोकतान्त्रिक मांग दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर भाजपा केन्द्र व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं द्वारा विधानसभा चुनाव में सरकार बनने पर जिला बनाए जाने का वादा जनसभाओं में किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ, सरकार वादा खिलाफी कर रहीं हैं, कनहर नदी परियोजना डूब क्षेत्र के विस्थापितों का पुनर्वास अभी तक पूरा नहीं हुआ, नहरों का निर्माण कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी खेतों तक अभीतक नहीं पहुंचाई गई l भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य कुणाल जी व राम जी की उपस्थिति में प्रदेश सचिव ने कहाँ प्रदेश के प्रत्येक जिलों में जनहित के दुद्धी को जिला बनाने की मांग को आंदोलनों द्वारा जन जन तक पहुंचाया जाएगा l दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव एवं भाकपा माले नेता प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि जनता की आवाज को सरकार द्वारा दबाया जा रहा है।
दुद्धी को जिला की मांग लगभग दो दशकों 14 जुलाई 1994 से आमरण अनशन,भूख हड़ताल, गांव गांव में आंदोलन चल रहा हैं, आजादी से पूर्व स्टेट राज्य का दर्जा प्राप्त दुद्धी, जिला के लिए 2 दशकों से आंदोलनरत है जो दुःखद हैं। समस्त मानक को पूर्ण करने वाला जनहित की मांग को सरकार नजर अंदाज कर रही है। सरकार अपने कहे बात से मुकरकर जनता से वोट लेकर मुद्दे को लटकाए रखकर वादा खिलाफी कर रही है जिसे जनता की अदालत में आंदोलन द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिलों में पहुंचाया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान पीलीभीत से आरती राय, लखीमपुर खीरी से कृष्णा अधिकारी, लखनऊ से अरुण कुमार राधेश्याम मौर्य, बलिया से लालसाहेब, मऊ से ओमप्रकाश सिंह, गाजीपुर से ईश्वरी सिंह, मथुरा बार संगठन के पूर्व अध्यक्ष नसिर शाह, प्रयागराज से सुनील मौर्य, दुद्धी विधानसभा प्रभारी बिगन राम गौंड, कनहर डूब क्षेत्र विस्थापित नेता गंभीर प्रसाद, सुरेश कोल, शंकर कोल, अनिल गुप्ता, विद्या रजवार, प्रेमचंद यादव एडवोकेट,रमेश कुमार कुशवाहा एडवोकेट, आशीष कुमार गुप्ता एडवोकेट, राकेश कुमार अग्रहरी एडवोकेट,उदय लाल मौर्या,रमाशंकर कुशवाहा एडवोकेट, अजयरतनेन्द्र जायसवाल एडवोकेट, नोटरी अधिवक्ता रेनू अग्रहरी,राजेंद्र सिंह, शंभू कौशिक अमरावती देवी आदि दर्जनों अधिवक्ता एवं नेता मौजूद रहें।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.