December 22, 2024 5:44 PM

Menu

“लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तहसील मुख्यालय स्थित कार्यालय पर अधिकारी नहीं बैठे तो आंदोलन होगा।” सुरेंद्र अग्रहरी

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात 

दुद्धी सोनभद्र। लोक निर्माण विभाग का कार्यालय आवास यहां पर बने काफी पुराने हैं उसका अधिकारियों के द्वारा उपयोग ना होने से धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है और अधिकारी तहसील मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय पर नहीं बैठकर जिला मुख्यालय पर बैठते हैं और वही से सारा डीलिंग करते हैं। करीब दो दशक पहले तहसील मुख्यालय पर लोक निर्माण विभाग के सारे अधिकारी बैठते थे और यही से कार्य संपादित होता था लेकिन अब यहां से ऐसा कुछ भी नहीं होता है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से आंदोलन तेज होगा।

लोकनिर्माण विभाग के निर्माण खण्ड जिसमें दुद्धी, म्योरपुर व बभनी के क्षेत्र आते हैं ,उसके एक्सईन , एई व जेई दुद्धी में स्थित कार्यालय पर नही बैठते हैं। जबकि यहाँ पर उनका कार्यालय, आवास व गेस्ट हाउस भी है । इन अधिकारियों के न बैठने से ठेकेदारो के साथ साथ आम जनता को किसी भी समस्या के समाधान के लिए रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय पर जाना पड़ता है । जिससे उनका आर्थिक,मानसिक व समय का शोषण होता है, साथ ही क्षेत्रवाद भी हावी होता है ।ज्ञातव्य हो कि लोकनिर्माण विभाग का प्रान्तीय खण्ड(नोडल) जिला मुख्यालय पर संचालित है, साथ ही अन्य खण्ड भी कार्यरत हैं , पीएमजीएसवाई का कार्यालय भी यही पर स्थित है और इनके अधिकारी और कर्मचारी भी है ।जब लोकनिर्माण विभाग में सात खण्ड थे तब इनके अधिकारी शक्तिनगर, पिपरी, दुद्धी में बैठते थे लेकिन अब इनके अधिकारी नही बैठते हैं जबकि दुद्धी तहसील मुख्यालय है और कई विभागों के कार्यालय भी यही पर स्थित है और संचालित भी हो रहे है लेकिन लोकनिर्माण विभाग के दुद्धी, म्योरपुर व बभनी क्षेत्र को देखने वाले एक्सईन, एई व जेई नही बैठते हैं ,यह यहाँ के लोगो के साथ अन्याय है और घोर उपेक्षा हैं। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग का निर्माण खण्ड जिसे पूर्व में निर्माण खण्ड तीन के अन्तर्गत जाना जाता रहा है उसके एक्सईन, एई व जेई नही बैठते हैं जिससे इस क्षेत्र में निकलने वाले कार्य बाहरी लोग अपनी साठ गांठ से प्राप्त कर लेते हैं और यहाँ के लोगो को ठेंगा दिखा दिया जाता हैं और जब बाहरी लोग आकर इस क्षेत्र में काम करते हैं तो घटिया किस्म का , ऐसे में जनता अपनी समस्या के समाधान के लिए जिला मुख्यालय तो जा नहीं सकता ऐसे में यहाँ के लोग छले जाते हैं ,और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है और अधिकारी भी मनमानी करते हैं। इसलिए आवश्यक है कि यहाँ पर जब गेस्ट हाउस, ऑफिस व आवास है तो एक्सईन, एई व जेई को तहसील मुख्यालय पर बैठना चाहिए। अग्रहरि ने कहा कि यदि अप्रैल से निर्माण खण्ड के अधिकारी तहसील मुख्यालय दुद्धी में नही बैठते हैं तो अप्रैल में ही धरना प्रदर्शन व आन्दोलन किया जाएगा क्योंकि उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए पीछे नहीं रहना चाहिए और संघर्ष करके प्राप्त करना चाहिए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On