आशीष कुमार गुप्ता/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
जिले में अंतिम चरण में एक जून को होने जा रहे मतदान के लिए बुधवार को स्थानीय रेलवे मैदान में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने लोस प्रत्याशी रिंकी कोल व दुद्धी विस उपचुनाव प्रत्याशी श्रवण गोंड़ के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए दलित व पिछड़ा विरोधी बताया।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है। उन्होंने कहा कि पहले आतंकियों को संरक्षण दिया जाता था अब पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया है। शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा हैए पाक अधिकृत कश्मीर को हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में अगर ताकत है तो दलितों व पिछड़ों का आरक्षण छीन कर दिखाएं। कांग्रेस पार्टी मुसलमानोंए पिछड़ों और दलितों को आरक्षण देना चाह रही है। जब तक सदन में भाजपा का एक भी सांसद रहेगा कांग्रेस के मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने सपा.कांग्रेस गठबंधन को अपने निशाने पर रखते हुए कहा कि सपा कांग्रेस का ये गठबंधन परिवारवादियों का जमावड़ा है। गठबंधन के सभी नेता अपने बेटे भतीजों को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आपका भला वो ही कर सकता है जिसका परिवार 130 करोड़ का भारत है। मोदी ने वन रैंक वन पेंशन दिया। कहा कि चार जून को बीजेपी जीतने वाली है। रिजल्ट आने के बाद इंडिया गठबंधन के लोग प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि हम ईवीएम के कारण हारे हैं।
आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दोए अगले चुनाव के पहले सबको वन अधिकार पट्टा अपने घर पर मिल जायेगा। कहा कि सपा ने यहां अवैध खनन करके आदिवासियों का हक छीना। मोदी ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया जिसका एक हिस्सा हमारे आदिवासी भाइयों.बहनों के लिए रिजर्व किया। अमित शाह ने सोनभद्र में रहे नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने सोनभद्र ही ने पूरे देश से नक्सलवाद को काबू करने में कामयाबी पाई है। उन्होंने सोनऽाद्र को लेकर भी कई वायदे करते हुए कहा कि जिस तरह से खनन माफियाओं पर शिकंजा करने के साथ ही सोनभद्र के आदिवासियों के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की व्यवस्था की गई है। उसी तरह मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने पर सभी आदिवासियों को अगले लोकसभा चुनाव से पहले वनाधिकार पट्टा मिलेगा। अगले तीन साल में सोनभद्र के घर.घर को हर घर नल योजना से संतृप्त करने का वादा करते हुए कहा कि पूरे सोनभद्र में तेजी से विकास को रफ्तार दी जाएगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह, आशीष पटेल, राज्यसभा सांसद रामसकल, एमएलसी विनीत सिंह, पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अनिकेत निषाद, सत्यनारायण पटेल, राज्य मंत्री संजीव गौड़, दयाशंकर मिश्र दयालु, सदर विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्या, लोकसभा प्रभारी रामप्रकाश दूवे जिला प्रभारी अनिल सिंह लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, अजित रावत जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, नपं अध्यक्ष उस्मान अली, धर्मवीर तिवारी, देवेंद्र पटेल, पकौड़ी कोल, संजीव तिवारी, सुनील सिंह, श्यामाचरण गिरी उपस्थित रहे।
As the voice of Sonbhadra, Son Prabhat Live News focuses on local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.