July 31, 2025 6:44 PM

Menu

वज्रपात से सड़क मरम्मत में लगी तीन महिला श्रमिक झुलसी, खतरे से बाहर।

  • – म्योरपुर सी एच सी में किया गया भर्ती

म्योरपुर (सोनभद्र) प्रशांत दुबे / सोन प्रभात

म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैराही के पुरानी खैराही में संपर्क मार्ग जो बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था सड़क के मरम्मत का कार्य चल रहा था शाम 4,30 बजे अचानक वर्षा होने लगी जिससे बचने के लिए कुछ श्रमिक पास स्थित एक घर में चले गए,कुछ पास के महुआ वृक्ष के नीचे जा छुपी।

इसी दौरान वज्रपात होने से लीलावती पत्नी सुरेश40 वर्ष,प्रमिला पत्नी राजेंद्र 35,शीला पत्नी लालजी 27, बुरी तरह झुलस गई,पूजा पत्नी भगवान27, कलावती पत्नी दिलबर्न 48, फूलबास पत्नी राम अवतार50,सविता पत्नी राम प्रसाद28,अनीता पत्नी रामरतन26 आंशिक रूप से झुलस गई,प्रधान प्रति निधि सीता राम ने तत्काल डायल 102 पर काल किया,काफी देर तक एंबुलेंस न पहुंचने पर निजी साधन से सभी को सी एच सी म्योरपुर में भर्ती कराया, जहां महिला चिकित्सक पल्लवी सिन्हा द्वारा उपचार किया जा रहा है,सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On