February 5, 2025 11:26 PM

Menu

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा तेंदुआ, घुवास के जंगल में देखा गया था।

सोनभद्र – सोन प्रभात / राजेश पाठक


सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी एरिया में घुवास के जंगल जोकि घोरावल वन रेंज के वाइल्डलाइफ सुरक्षित एरिया के अंतर्गत आता है में पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहे तेंदुआ को रविवार की देर रात वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम ने मिलकर पकड़ा।

तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया था। अपने शिकार के लिए खतनाक माना जाने वाला जानवर बीते कुछ दिनों से गांव के पास जंगल क्षेत्र में डेरा डाले हुए था। जंगल से सटे इलाकों मे रहने वालों की नींद उड़ी थी। रविवार को घुवास गांव के दिनेश यादव व उनके तीन साथी उधर से जा रहा था। जहां उसे तेंदुआ दिखाई पड़ा था। उसने तुरंत फोटो और वीडियो शूट किया। वन विभाग को जानकारी मिलने पर वन विभाग इसको लेकर सतर्क हुआ। ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि के लिए घोरावल वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद द्वारा निर्देशित एक टीम तैयार कर घुवास के जंगल मे भेजा गया। जहां तेंदुए के संकेत वन विभाग को स्पष्ट हो गई। वन दरोगा अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में गई टीम तेंदुए को पकड़ने में लग गई। रविवार की देर शाम तक तेंदुआ पकड़ से बाहर रहा। तेंदुआ पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर उभ्भा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव भी अपनी फोर्स के साथ लगे रहे। जंगल में रात के समय तेंदुआ जैसे हिंसक जानवर को पकड़ना बहुत ही मुश्किल कार्य है। फिर भी गाड़ियों की लाइट जला कर वन तथा पुलिस विभाग के लगभग 15 कर्मी इस कार्य में लगे रहे। टीम को रात 2 बजे तेंदुआ दिखाई पड़ा। टीम ने घेराबंदी कर तेंदुआ पकड़ने वाले उपकरणों के साथ तेंदुए की घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पिंजरे में कैद कर लिया गया।

रेस्क्यू टीम के वन दरोगा अंजनी मिश्रा ने बताया कि तेंदुआ को पकड़ लिया गया है। उसे वन रेंज कार्यालय घोरावल लाया गया। हालांकि तेंदुआ कुछ बीमार लग रहा है, क्योंकि खुले जंगल में वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ा कि तेंदुए के पास कुत्ता फ़टक रहा है लेकिन तेंदुआ उस पर हमला नहीं किया। जबकि तेंदुआ जैसे जानवर के सामने खुले में फ़टकने की हिम्मत साधारण जीव जानवरों की नहीं होती। वह कुछ अस्वस्थ लग रहा है जिसके लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया है। उनके निर्देशन के बाद तेंदुए को वन विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देश पर उचित स्थान पर भेज दिया जाएगा।
बयान -अंजनी मिश्रा (वन दरोगा -घोरावल रेंज)

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On