February 6, 2025 8:35 AM

Menu

वन विभाग दे रहा है बालू माफियाओं को संरक्षण-

बभनी / सोनभद्र- सोनप्रभात

उमेश कुमार / चिन्तामणि विश्वकर्मा 

  • – मामला बीजपुर थानांतर्गत जरहा रेंज के बूड़ा पिण्डारी गांव का।
  • -वनकर्मी द्वारा अवैध बालू खनन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने के बाद मैनेज कर छोड़ दिया गया स्थानीय ग्रामीणों में चर्चा।

*बीजपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा रेंज के बूड़ा पिण्डारी गांव के समीप नदियों से बालू खनन का काला कारोबार बिना रोकटोक जारी है और वन विभाग कार्रवाई की जगह बालू माफियाओं को संरक्षण देने में जी जान जुटा हुआ है।

स्थानीय खनन माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से बालू बेचा जा रहा हैं। वन कर्मी के मिलीभगत से अवैध बालू खनन करते ट्रैक्टर पकड़ कर छोड़ा गया। आपको बतादे कि शुक्रवार को जरहा रेंज अंतर्गत बूड़ा पिंडारी में अवैध बालू खनन करते हुए ट्रैक्टर को वन विभाग के एक वाचर द्वारा ट्रैक्टर को खनन करते पकड़ा गया था। लेकिन फिर कुछ देर बाद आपसी तालमेल बिठा कर ट्रैक्टर को छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर: सोनप्रभात

स्थानीय ग्रामीण ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि वाचर द्वारा निर्धारित सुविधा शुल्क लेकर ट्रैक्टरों से अवैध खनन कार्य किया जा रहा है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब वन कर्मी के द्वारा पकड़ा गया। परन्तु मामले को रेंज कार्यालय ना ले जाकर रास्ते मे ही लेनदेन कर छोड़ दिया गया।

जिसके क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सेलफोन के माध्यम से मीडिया को फोन कर पूरे मामले की जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की।

  • वन विभाग के इस ढुलमुल रवैया को देख कर स्थानीय लोगो ने कहा कि जब वनरक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो इस क्षेत्र में अबैध खनन को रोकेगा कौन ?

बहरहाल वन विभाग द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़े जाने और कुछ देर बाद ही छोड़े जाने की चर्चा गांव में खूब हो रही है।

सोनभद्र के खबरों से लगातार बने रहने के लिए डाउनलोड करें प्ले स्टोर से सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन। यहाँ क्लिक करें। 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On