December 24, 2024 12:17 AM

Menu

वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों को भारी सुरक्षा बलों के साथ खदेड़ा,अवैध आशियाना पर चला बुलडोज़र।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार / सोन प्रभात

बीजपुर। स्थानीय थाना व जरहां रेंज के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा बीजपुर के टोला पुनर्वास प्रथम परिक्षेत्र बीजपुर-बैढ़न बाई पास मार्ग के एक पटरी पर पिछले कई वर्षों से वन विभाग के भूमि पर अवैध कब्जा जमाने वालों के उक्त जमीन पर बुधवार को वन विभाग के नेतृत्व में बुल्डोजर चलाकर तहस नहस कर दिया गया।

लगभग 50 से भी अधिक अवैध कब्जाधारियों द्वारा उक्त जमीनों पर कब्जा करके एक तरफ जहां उनके द्वारा लकड़ी व टट्टर द्वारा जमीन को घेरकर साग-सब्जी व खेती से सम्बंधित अन्य कृषि कार्य संपादित किया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ कुछ कब्जाधारियों द्वारा अपने कब्जा किए गए जमीन पर झोपड़ी व शीट डालकर उसे अपना बताया जा रहा था।लेकिन बुधवार को पर्याप्त पुलिस, पीएसी व वन विभाग के अधिकारियों एवं जवानों की मौजूदगी में अवैध कब्जेधारियों की उक्त जमीन पर बुलडोजर चलाकर उनके द्वारा बोए गए साग, सब्जी, किए गए खेती, झोपड़ी, गोमती आदि को तहश-नहस कर दिया गया।साथ ही साथ ऐसा दुःसाहस दुबारा न करने की सख्त हिदायतें भी सम्बंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें दिया गया।वन कर्मियों द्वारा अवैध रूप से उक्त जमीन पर रखे गए कुछ सामग्रियों को भी हिरासत में ले लिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान कहीं-कहीं तो कुछ औरतों ने हल्का-फुल्का विरोध भी जताया लेकिन उक्त स्थानों पर छावनी में तब्दील, पुलिस, पीएसी व वन विभाग के जवानों के आगे उनकी एक भी नहीं चली।इस कार्रवाई से जहाँ अवैध कब्जाधारियों के चेहरों पर खामोशी व मायूषी दिखी वहीं वन विभाग के इस कार्रवाई से तमाम संभ्रांत नागरिक संतुष्ट दिखे। उन्होंने विभाग की प्रसंशा भी की।

यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी प्रोफेशनर व डीएफओ रेनुकूट वन प्रभाग राम मोहन मिश्रा के नेतृत्व में संपादित किया गया।जिसमें मुख्यरूप से एसडीओ रेनुकूट वन प्रभाग कुंज बिहारी वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी जरहां मु0 जहीर मिर्जा, रेंजर बघाडू रूप सिंह, रेंजर विंढमगंज विजेन्द्र श्रीवास्तव, रेंजर म्योरपुर, डिप्टी रेंजर (उडाकादल) धीरेन्द्र मिश्रा, सर्वेयर सतीश चंद्र के साथ-साथ वन रेंज जरहां, म्योरपुर, बघाडू व विंढमगंज के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।डीएफओ श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त जमीन पर अब वन विभाग द्वारा पर्यावरण को संतुलित रखने की दिशा में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे।सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानन्द सिंह के साथ-साथ बभनी, म्योरपुर, दुद्धी व म्योरपुर के प्रभारी निरीक्षकों के साथ-साथ उनके हमराहीगण, बीजपुर थाना के उप निरीक्षक द्वय बृजेश कुमार पाण्डेय व लल्लन प्रसाद यादव, 39 जी पीएसी बल के जवान व महिला आरक्षीगण चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On