पर्यावरण संतुलन में वन जीवो की अहम भूमिका क्षेत्रीय वनाअधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित मून स्टार इंग्लिस स्कूल में सोमवार को वन विभाग द्वारा वन विभाग वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया गया बच्चो को सम्बोधित करते हुए म्योरपुर वन क्षेत्राधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वनों की अहम भूमिका होती है

उन्होंने कहा कि गांव गिराव में यदि कोई जानवर मर जाता है तो रात में आकर वन्यजीव अपने भोजन के रूप में ग्रहण कर पर्यावरण में अहम भूमिका निभाते हैं अपील किया कि वन्यजीवों के संरक्षण करना हमारी आपकी नैतिक जिम्मेदारी है इस दौरान वन दरोगा विजेन्द्र सिंह,अनिल रवानी,फारेस्टर ओम प्रकाश जायसवाल,गोविंद कुमार,सर्वेश सिंह,तथा मून स्टार के प्रिंसिपल व भारी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।

