February 6, 2025 5:15 PM

Menu

वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू है।

  • एक ही पार्टी के दो नेता आपस में एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करते दिखे।

सोनभद्र – सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी / आशीष गुप्ता 

दरअसल भाजपा के पूर्व सांसद वह भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्य के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है, जिले के भाजपा के पूर्व सांसद ने जिला पंचायत सदस्य पर गम्भीर आरोप लगाया जिसमे सामुदायिक शौचालय के जमीन पर कब्जा करने व वोटर लिस्ट में गलत नाम बढवाने को लेकर बीएलओ के ऊपर पिस्टल सटाकर गलत ढंग से नाम बढ़ाने का दबाव मनाया है  ग्राम पंचायत के चुनाव आने के पहले से ही आरोप प्रत्यारोप लगाने का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि पूर्व सांसद ने इस पूरे मामले की शिकायत जिले के उच्चाधिकारियों से भी की है और उच्च अधिकारी इस मामले में जांच कराकर जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।

बयान— भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने खुद वोटर लिस्ट में गड़बड़ी व बीएलओ पर दबाव बना कर नाम बढ़ाने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद ने बाकायदा अधिकारियों को शिकायत कर बताया कि चुर्क जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर बीएलओ पर दबाव बनाकर बाहरी लोगों का नाम बढ़ाया है। सांसद के कहना है कि मनोज सोनकर न सिर्फ वोटर लिस्ट में नाम बढ़वाने का काम किया बल्कि बीएलओ को धमकी भी दिया है। मीडिया से बात करते हुए सांसद ने बताया कि मनोज सोनकर खुद को बीजेपी का बताकर पार्टी की छवि का बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, जबकि वह अपने कार्यकाल में कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जब वे 2014-19 तक सांसद थे तो मनोज सोनकर बीजेपी की सदस्यता तक ग्रहण नहीं किये थे। जिला पंचायत सदस्य पर भड़के सांसद ने कहा कि उनके पूरे कार्यकाल की जांच होनी चाहिए, जिसके लिए वे अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है।

बयान — छोटेलाल खरवार ( पूर्व भाजपा सांसद सोनभद्र )

बयान — वहीं इस पूरे आरोप का खंडन करते हुए चुर्क जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर ने कहा कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने बताया कि बीएलओ खुद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दे चुका हैं कि उसके ऊपर बेवजह दबाव बनाया जा रहा है कि मनोज सोनकर को बदनाम करो। उन्होंने कहा कि जहां तक जमीन कब्जा करने का आरोप है, वह भी बिल्कुल गलत है। एक जमीन सामुदायिक शौचालय के लिए प्रस्तावित है, जिसकी बाउंड्री करायी गयी है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष से कभी भी कोई भी पूछ सकता है। उन्होंने दावा किया कि यदि कोई एक भी जमीन कब्जा करने का मामला साबित कर देगा वह कार्यकाल समाप्त होने से पहले अपना इस्तीफा दे देंगे।

बयान- हालांकि इस मामले में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि इस मामले में पूर्व सांसद के द्वारा शिकायत की गई है जिसकी जांच कराई जा रही है और जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी हालांकि अभी इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है लेकिन जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

बयान- योगेंद्र बहादुर सिंह (अपर जिला अधिकारी सोनभद्र)

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On