दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत विद्युत सबस्टेशन दुद्धी परिसर में ट्रांसफार्मर के नीचे विषैला तीरिक्ष जो गिरगिट जैसा परंतु बड़ा होता हैं l सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे सब स्टेशन परिसर में विद्युत कर्मियों को दिखा जहां कई विद्युत कर्मी ड्यूटी करते हैं l किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर आत्मरक्षा
में कर्मियों द्वारा मारा गया वर्ना हादसे का शिकार हो सकते थे l वर्षा और गर्मी के उमस भरे मौसम में जीव-जंतु भी रिहायशी स्थानों पर अनजाने में पहुंच जा रहे हैं जिससे अत्यधिक सावधानी बरतें जाने की आवश्यकता है l नित्य सर्पदंश के भी शिकार ग्रामवासी हो रहे l इसलिए सुरक्षित और चौकन्ना रहे l