November 23, 2024 1:55 AM

Menu

वांछित अभियुक्त के हाजिर न होने पर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी।

सोनभद्र -सोनप्रभात

वेदव्यास सिंह मौर्य

रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईगढ़ के टोला सोनबरसा में  फरार चल रहें एक अपराधी के घर पर नोटीस चस्पा कर गांव में मुनादी रायपुर पुलिस द्वारा कराया गया  और अभियुयक्त को 28 अगस्त 2020 तक मा. न्यायालय या पुलिस के समझ हाजिर हो नहीं तो अभियुक्त का घर कुर्की कर जब्त कर लिया जाएगा। ऐसी मुनादी कराई गई।

अभियुक्त – दुर्जन यादव –

11 मई 2020 को लांक डाऊन के दौरान गोटीबांध बैरियर पर डियूटी मे रहें एक दरोगा व एक सिपाही के गाली गलौज देते हुए धमकी देने के आरोप में रायपुर थाना की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 16 /20 धारा 353 .504.506.आईपीसी के तहत मुकदमा किया गया था। वांछित अभियुक्त दुर्जन यादव पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम सोनबरसा थाना रायपुर जनपद सोनभद्र के घर पर माननीय न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा कर ढोल व बाजा के साथ रायपुर पुलिस ने गांव की गलियों में घूम घूम कर मुनादी कराया।

पुलिस के  मुनादी कराने के दौरान का नजारा क्षेत्र में पहली बार देखने को मिली इस लिए पुलिस मुनादी देखने व सुनने के लिए ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने अपने घरों के दरवाजे पर आकर देखा व सुना।  जब पुलिस वापस चली गयी तो पुलिस की मुनादी की चर्चा-ए-खास गांव में बनी रही।

इस मुनादी व नोटीस चस्पा में वृजमोहन सरोज नवागत प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर मय हमराही के साथ उपस्थित थे साथ ही इस दौरान नवागत प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर श्री सरोज ने कहा कि अपराधी किस्म के लोग और नशे का अबैध करोबार करने वाले लोग अपने आप को कानून के हवाले हो या रायपुर थाना क्षेत्र छोङकर चलें जाएं नहीं तो मैं उनको खुद सलाखों के अंदर भेज दूंगा।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On