सोनभद्र।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन मे मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं मे सोमवार को उ0नि0 मिट्ठू प्रसाद मय हे0का0 ओम प्रकाश यादव के थाना स्थानीय से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व सोसल मीडिया पर वायरल फोटो विडियो की जांच व आरोपी की तलाश में जुट गए आरोपी ने बताया कि हमने छह अक्तूबर को खुद के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर अवैध तमंचे से केक काटने का वीडियो अपलोड किया था। वहीं से फोटो और वीडियो वायरल हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। इस संबंध में एसपी की ओर से गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम सोशल मीडिया पर वायरल फोटो वीडियो की जांच और आरोपी की तलाश में जुटी थी।
मुखबिर की सूचना पर घुवास नहर पुलिया के पास से सोमवार को सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मो. इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया। सदर कोतवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मिट्ठू प्रसाद व मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश मौजूद रहे