जितेंद्र चंद्रवंशी/पप्पू यादव -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉 रेंजर के निर्देश पर वन दरोगा दिलीप सिंह बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर वनरेंज विंढमगंज पहुंचे
दुद्धी,सोनभद्र-तहसील अंतर्गत दिनांक 3/6/21को रेंजर विंढ़मगंज द्वारा जरिए दूरभाष अवगत कराया गया कि ग्राम पतरिहा टावर के उत्तर मलिया नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली बालू अवैध खनन/परिवहन करते हुए हमारे स्टाफ के लोग पकड़े है आप किसी अपने स्टाफ को मौके पर भेज दीजिए इस सूचना पर मेरे द्वारा उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल राकेश यादव व कांस्टेबल अमित पाल को मौके पर भेजा गया। मौके पर वन विभाग के लोगों द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली मय बालू पकड़ा हुआ मिला।
ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग गया था, उक्त ट्रैक्टर को वन दरोगा दिलीप सिंह द्वारा चलाकर थाना विंढ़मगंज लाया गया। ट्रैक्टर ट्राली मय बालू के जी डी में दाखिल करके अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचना दी गई। बालू अवैध उत्खनन से सरकार की आए दिन किरकिरी हो रही है गत दिनों क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने भी अवैध परिवहन बॉर्डर क्षेत्र से सटे विधानसभा क्षेत्र से किए जाने का लिखित आरोप जिलाधिकारी को सौंपी गए पत्र में लगाया था, जनहित में नदियों के अस्तित्व को बचाया जाना मानव प्राणी के लिए आवश्यक है।