July 30, 2025 11:51 AM

Menu

विंढमगंज -: बिजली बिल भुगतान कैम्प लगा, लगभग 1लाख 70 हजार रुपये हुए जमा। 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी- सोनभद्र – सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित विद्युत बिल जमा करने हेतु कार्यालय पर आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों ने कैंप लगाकर विद्युत बिल बकाया में लगभग ₹170000 जमा कराया। विद्युत कैंप में मौजूद एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरूप दिए गए 3 माह की अवधि के तहत इलाके में बकाया विद्युत बिल को हर हाल में जमा कराया जाना आवश्यक है,तथा विद्युत बिल में मीटर रीडिंग की समस्या बिजली बिल जारी नहीं होने की समस्या मीटर खराब होने की समस्या को त्वरित निस्तारण करके विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है।

आगे उन्होंने बताया कि इस विद्युत कैंप में लगभग ₹170000 बकाया विद्युत बिल जमा कराया गया तथा 14 बकायेदारों का कनेक्शन भी विछेदन कर दिया गया इन बकायेदारों के पास ₹130000 की बकाया राशि होने के कारण विद्युत कनेक्शन को काट दिया गया तथा दो खराब हो चुके मीटर को भी बदले गए हैं।

साथ ही उन्होंने बकायेदारों के प्रति बोलते हुए कहा कि सभी लोग विद्युत का उपभोग करने के पश्चात विद्युत बिल का भुगतान यथाशीघ्र अवश्य जमा कराएं ताकि आपके घरों व प्रतिष्ठानों का विद्युत कनेक्शन लगा रह सके अगर आप विद्युत बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आपके विद्युत कनेक्शन को बिजली विभाग के कर्मचारी काटने में तनिक भी नहीं हिचकेंगे। इस मौके पर जे ई शैलेश कुमार, बड़े बाबू जितेन्द्र, अनवर के साथ-साथ संविदा कर्मी व मीटर रीडर संजय गुप्ता, सुनील कुमार, बाबूलाल, दिनेश , जितेंद्र शर्मा  मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On