December 24, 2024 5:50 AM

Menu

विंढमगंज रेंज में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को वन कर्मियों ने पकड़ा और धन उगाही कर आधे रास्ते से छोड़ा।

  • ट्रैक्टर को तांत्रिक ने पकड़ कर छोडा फिर रात भर डूमरा में किया खनन।
  • खनन कर्ता रात–रात भर  कनहर व मालिया नदी से कर रहे अवैध रेत उत्खनन। 

विंढमगंज – सोनभद्र 
पप्पू यादव⁄ जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात 

विंढमगंज। रेंज में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर को बनाधिकारियो ने रात के अंधेरे में पकड़ छोड़ का खेल शुरू कर दिया हैं।कथित तांत्रिक उन ट्रैक्टरों को भी पकड़ ले रहा है जिन्होंने अवैध खनन करने के एवज में माहवारी भी दे रहें है, कथित तांत्रिक विंढमगंज रेंज को खनन का हब बना दिया | जहां सैकड़ो ट्रैक्टर से माहवारी वसूल कर अवैध खनन कराया जा रहा है ,जिसकी आवाज भी उठाई जा चुकी है और डीएम ने जांच बैठाया है , वहीं तांत्रिक दिखावे के लिए रात्रि गस्त पर निकल रहा है ,और जिन्होंने उसके कारखास को मासिक एंट्री फीस दी है उसको भी पकड़ ले रहा है , और जब बात कारखास तक जा रही है तो उन ट्रैक्टरों को मामूली जुर्माना भरवाकर छोड़ दिया जा रहा है ,कहने को उक्त तांत्रिक अपने अधिकारियों से कहते है कि वन क्षेत्र से खनन नहीं हो रहा है तो दो दिनों पूर्व ट्रैक्टर वन विभाग ने कहा से पकड़ा और क्यों पकड़ा?

सूत्र बताते हैं कि वह भी सेटिंग गेटिंग कर छोड़ने की तैयारी है और संभवतः छोड़ भी दी गयी है | और तब जब आज कल रात्रि 2 बजे जोरुखाड़ के जेपी स्कूल के पास कथित तांत्रिक ( मुरारी) ने एक अबैध बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ लिया और अवैध बालू से भरे ट्रेक्टर को विंढमगंज रेंज कार्यालय ले ही जा रहा था कि कारखास ट्रैक्टर छुड़वाने की सेटिंग गेटिंग करने पहुँच गया और ट्रैक्टर को छुड़वा दिया | बालू से भरा ट्रैक्टर बालू पलटवा छोड़ दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा चल रहा हैं और तब शुरू हुआ तांडव ,मध्यरात्रि से पूरी रात दिन के उजियारे तक डूमरा के कनहर नदी से अवैध खनन कर खननकर्ताओं नें पूरी नदी का चीरहरण किया और एक जांच है कि जो 4 माह बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो रही|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On