December 23, 2024 11:02 AM

Menu

विकास प्रदर्शनी का सांसद ने किया शुभारम्भ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी /ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के आर0टी0एस0 क्लब में आयोजित ’विकास प्रदर्शनी‘ का मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया, इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज श्री अजीत रावत,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री अरूण पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व पत्रकारों को विकास प्रदर्शनी में लगे सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शुभारंभ करते हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में अन्त्योदय को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू व परिचित कराने के लिए इस विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

सांसद ने विकास प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रदर्शनी में लगे विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों व विकास परक योजनाओं व उपलब्धियों ने कीर्तिमानों का अवलोकन करने के लिए सांसद ने जनपदवासियों से प्रदर्शनी में आने की अपील किया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आचछादित होते सोनभद्र वासियों व जनपद में मेडिकल कालेज निर्माण का कार्य प्रगति पर है, उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितार्थ विभिन्न कल्याणकारी, विकास के पथ पर अग्रसर नये आयामों सहित जनपद के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला सूचना अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने यह विकास प्रदर्शनी 04 सितम्बर2023 से प्रारंभ होकर 06 सितम्बर, 2023 तक संचालित रहेगी, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना, निराश्रित पेंशन योजना, 1090 वूमैन पावर योजना, मिशन शक्ति सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम मे अन्य सम्मानित जनप्रतिधिगण व नागरिकगण उपस्थित रहें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On