दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत ग्राम महुआरिया में अज्ञात विक्षिप्त महिला का अज्ञात वाहन ने 16 अगस्त 2023 को महुअरिया मुद्रीका के घर के पास महिला को धक्का मार कर वाहन चालक फरार हो गया l उक्त घटना के संदर्भ में विजय कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम महुअरिया दुद्धी सोनभद्र के तहरीर पर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटना में शामिल ब्लोरो वाहन संख्या सी जी 08 के 5651 को सफलतापूर्वक बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है lविक्षिप्त अज्ञात को महुअरिया में धक्का मार कर भागने वाला ब्लोरो कों पुलिस नें किया बरामद दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत ग्राम महुआरिया में अज्ञात विक्षिप्त महिला का अज्ञात वाहन ने 16 अगस्त 2023 को महुअरिया मुद्रीका के घर के पास महिला को धक्का मार कर वाहन चालक फरार हो गया l उक्त घटना के संदर्भ में विजय कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम महुअरिया दुद्धी सोनभद्र के तहरीर पर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान घटना में शामिल ब्लोरो वाहन संख्या सी जी 08 के 5651 को सफलतापूर्वक बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट