विजयादशमी पर्व पर रावण का हुआ दहन, हजारों लोगो ने लिया आंनद।

म्योरपुर (सोनभद्र) प्रशांत दुबे/ सोन प्रभात 

स्थानीय विकासखंड म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न जगह विजयदशमी के दिन रावण दहन किया गया।म्योरपुर के मैदान में गुरुवार शाम विजयादशमी पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रावण के पुतले का दहन किया किया गया, जिसे देखने के लिए कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर इस रावण दहन में सम्मिलित हुए।

इसी तरह म्योरपुर के आश्रम मोड़ पर भी पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण के पुतले का दहन किया गया।कमेटी के अध्यक्ष विशाल अग्रहरि ने बताया कि गुरुवार के दिन लोगो की मदद से पुतले को मैदान में स्थापित किया गया, भगवान राम द्वारा बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में रावण दहन हुआ।
कमेटी के सदस्यो अनुसार, पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मैदान को आकर्षक मंच और सजावट से सुसज्जित किया गया था। आयोजन के दौरान विशेष प्रकार की आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई थी। बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि वे सुरक्षित ढंग से कार्यक्रम का आनंद उठा पाए और उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े।
सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए कमेटी के सदसयो और पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियां की थी। पंडाल में पर्याप्त प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था की गई है, वहीं यातायात नियंत्रण के लिए भी पुलिस ने योजना बनाई थी।
इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल था। बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी थी और बच्चों में विशेष जोश देखा जा रहा था।ग्रामवासी रावण दहन का आनंद जलते हुए रावण के पुतले को देख रहे थे। दशहरा के पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है। यह परंपरा त्रेतायुग में भगवान श्रीराम द्वारा रावण पर विजय पाने के उपलक्ष्य में शुरू हुई थी।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विशाल अग्रहरि,रनटोला प्रधान दिनेश जायसवाल,सौरभ राय,सौरभ मद्धेशिया,उज्ज्वल राय सुनील,प्रवीण,विजय,मीडिया प्रभारी प्रशांत दुबे (बाबा),प्रेमदयाल,पुरूषोत्तम,मनीष सिंह,महिला मंडली की ओर से बसंती राय,सुनीता देवी,निर्मला अग्रहरि,शिल्पी राॅय,आशा गुप्ता,पुष्पा सिंह,जानकी देवी आदि लोग रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On