सोनभद्र – सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-04.11.2022 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-62/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महबूब अंसारी पुत्र रहीम शेख निवासी अधौरी, थाना मेराल, जनपद गढवा (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. महबूब अंसारी पुत्र रहीम शेख निवासी अधौरी, थाना मेराल, जनपद गढवा (झारखण्ड) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 मो0 अरशद, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी अजय यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी सूर्या सिंह, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.