डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र – विकास खण्ड – चोपन अंतर्गत ग्रामपंचायत -कोटा स्थित प्राथमिक विद्यालय सेक्टर बी में बीते पंचवर्षी में सुंदरी कारण का कार्य पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया जो खानापूर्ति का नमूना बन कर रह गया ।
प्राथमिक विद्यालय सेक्टर बी आदिवासी वाहुल्य क्षेत्र के आधार पर गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा व ज्ञान उपलब्ध हो सके इस सम्बंध में बनाया गया है। जिसका जिम्मेदारों ने मात्र लूटने का ही काम किया है। बीते पंचवर्षी में विद्यालय के सुंदरी करण को लेकर विद्यालय में टाइल्स , के साथ सीढियां इत्यादि बनाने थे । जिनका विकास खाना पूर्ति में ही रह गया। मौके पर विद्यालय में टाइल्स का काम कागजों पर हो गया है। लेकिन मौके पर कार्य
अधूरा है। जगह तोड़ कर छोड़ दिये गए है। जिन पर बच्चे अक्सर खेलने के चक्कर मे गिर कर चोटिल हो जाया करते है। जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत द्वारा टाइल्स व विद्यालय की रंगाई पोताई का भुगतान करा लिया गया है वही प्रधानाध्यापिका ने लिखित सहायक विकास अधिकारी को दिया की रंगाई पोताई हमारे द्वारा हुआ है।
इस सम्बंध में प्रधानाध्यापिका बन्दना चौबे ने बताया कि कार्य से हैम सभी सन्तुष्ट नही है। बच्चे गिर जाते है। अभी लगभग 30 से 40 प्रतिशत कार्य अधूरा है। विद्यालय का शौचालय अक्सर जाम हो जाता है। जिससे बच्चे व बच्चियों को दिक्कत होती हैं। ग्राम प्रधान को लिखित शौचलय हेतु आवेदन दिया गया है। बन जाय तो अच्छा होता ।