डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र -।जनपद में जहां बाल श्रम को लेकर जगह-जगह पर कार्रवाई की जा रही है वहीं डाला बाजार – नगर पंचायत के अंतर्गत ठेकेदारों द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में छोटे बच्चों से कार्य करवाए जा रहे हैं ऐसी स्थिति में क्या होगा बच्चों के भविष्य जब ठेकेदार ही मनमानी नगर पंचायत में कर रहे हैं और उनके भविष्य के संग खिलवाड़ कर रहे।डाला बाजार नगर पंचायत अंतर्गत ठेकेदारों की मनमानी से नगर वासी तो त्रस्त हैं ही देखा जाए तो जगह-जगह के काम बच्चों से कराए जाने लगे । जहां बच्चे की उम्र पढ़ने की है वहीं पर बच्चों से कार्य करा कर उनके भविष्य के ऊपर खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि
ठेकेदारों के द्वारा जो मनमानी कार्य किया जा रहे हैं ऐसे में जनहित का कोई वर्क नहीं है कहने को तो समाजसेवी हैं और समाज सेवी के नाम पर गरीब असहाय दबे हुए व कुंठित परिवार के बच्चों के संग अन्याय । कहीं ना कहीं सामाजिकता को झकझोर रही है
नगर पंचायत में कुछ ऐसे ठेकेदार हैं जिनकी मनमानी से कार्यों के गुणवत्ता ताख पर रखकर कार्य देखने को मिल रहे हैं वही नगर वासियों ने बताया कि जिस हिसाब से नगर में बच्चों से कार्य कराए जा रहे हैं ठेकेदारों के ऊपर कारवाई किया जाना नितांत आवश्यक है।