February 6, 2025 3:06 PM

Menu

विद्युत कटौती से उपभोक्ता बेहाल, भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति अनियमित।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात

डाला (सोनभद्र) विद्युत उप केंद्र जवारीडाड़ से जुड़े उपभोक्ता अंधाधुंध विद्युत कटौती से बेहाल हो उठे हैं। इस समय भीषण गर्मी व उमस से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है। वही जले पर नमक छिड़कने का काम विद्युत विभाग कर रहा है।विगत कुछ दिनों से जवारीडाड़ विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई है । ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति के शासनादेश के बावजूद अधिकारियों की मनमानी से रोस्टिंग पर रोस्टिंग की जा रही है 18 घंटे की कौन कहे 6 से 8 घंटे भी जवारीडाड़ उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति नसीब नहीं हो रही है उपकेंद्र पर पता करने पर बताया जाता है कि ट्रांसमिशन से कटौती की जा रही है।जवारीडाड़ विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत गुरमुरा फीडर में विद्युत कटौती व लो वोल्टेज के कारण क्षेत्र के उपभोक्ता इस भीषण गर्मी ऊपर से अंधाधुंध रोस्टिंग के नाम बिजली कटौती त्रस्त है।

उपभोक्ताओं का कहना हैं बिजली विभाग मौजूदा सरकार को बदनाम करने में लगी हुई हैं क्योंकि मुख्यमंत्री के भी आदेशों को ताक पर रख दिया है जहाँ एक तरफ सरकार 18 घण्टे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बिजली देने को कह रही हैं। वही इस पूरे क्षेत्र 6 से 8 घण्टे ही उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही हैं इस समय भीषण गर्मी व उमस से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है। वही कटे पर नमक छिड़कने का काम विद्युत विभाग कर रहा है।क्षेत्र कर उपभोक्ताओं ने बताया कि गुरमुरा फीडर में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में इतना दयनीय है कि अगर कोई छोटा भी फाल्ट हो जाता हैं तो उसको बनाने में लाइनमैन दिनभर का समय ले लेते हैं इस जवारीडाड़ विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत लगभग हजारों उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन हैं जो अंधेरे में हो जाते हैं इस पर न तो विभाग के अधिकारियों का ध्यान होता हैं और ना ही लाइनमैन का उपभोक्ता करें तो क्या करें।इस संदर्भ में जब विभाग के अधिकारी से पूछा गया कि आखिर इतनी कटौती क्यों हो रही हैं तो बस एक रटा रटाया जवाब मिलता हैं कि इमरजेंसी रोस्टिंग हैं।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On