December 23, 2024 3:04 PM

Menu

विद्युत पोल का इंसुलेटर हुआ ध्वस्त, कई दिनों से लटका हुआ है तार, ग्रामीण परेशान।

लिलासी- सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी- सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखण्ड अंतर्गत कुदरी ग्रामसभा के महुआ टोला में बिजली के खम्भे में लगा इंसुलेटर ध्वस्त होने के कारण काफी दिनों से तार लटका हुआ है। इंसुलेटर ध्वस्त होने की वजह से विद्युत प्रभावित है और ग्रामीणों को बिजली नही मिल पा रही साथ ही लटके हुए तार से किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों ने बताया कि 07/09/2020 से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है, विद्युत कर्मियों को और जेई को भी प्रतिदिन सूचित करने तथा 1912 हेल्पलाइन से भी ऑनलाइन शिकायत कई बार किया गया (शिकायत आईडी नंबर PU1809201302 और PU0609200670) इसके बावजूद भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा , जिससे विद्युत समस्या टोले में बनी हुई है।

ग्रामीणों ने अति शीघ्र तार की मरम्मत तथा विद्युत की आपूर्ति बहाल की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On