July 29, 2025 10:45 AM

Menu

विद्युत स्पर्शाघात से युवक झुलसा, हालत गंभीर अचानक उतरे 11 हजार वोल्ट की लाइन से कई घरों के उपकरण जले।

विंढमगंज – सोनभद्र / पप्पू यादव- जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घीवही के बैरियाखाड़ी टोला में आज बुधवार की सुबह अचानक 11 हजार वोल्ट की लाइन दौड़ जाने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। 35 वर्षीय रमेश पनिका पुत्र देवरूप पनिका के घर में सुबह करीब 9 बजे विद्युत उपकरण के समान सहित घर की वायरिंग एकाएक धू-धू कर जलने लगे। रमेश मेन केबल का कनेक्शन विच्छेद करने की नीयत से जैसे ही कमरे में पहुंचा तो अचानक जलता हुआ तार गलकर उसके ऊपर गिर गया।

करेंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया। तत्काल परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने आवश्यक उपचार मुहैय्या करा अस्पताल में भर्ती कर लिया। रमेश के परिजनों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में कोई तकनीकी खराबी आ जाने से उस ट्रांसफार्मर से जुड़े कई घरों में 11 हजार की लाइन दौड़ गयी। कई घरों की टीवी, चार्जर, फ्रीज, मोबाइल सहित घरों की वायरिंग जल गए।

वहीं क्षेत्र में तैनात संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता ने सेल फोन पर बताया कि 11000 वोल्टेज की तार आपस में सट कर ट्रांसफार्मर जलने की खबर हम तक पहुंची है , खबर जैसे ही मिली हमने केवल सब स्टेशन से लाइन को कटवा दिया है तथा मौके पर पहुंचकर जले हुए ट्रांसफार्मर व तार की मरम्मत करवाई जाएगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On