बभनी – सोनभद्र/ उमेश कुमार – सोन प्रभात
सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र बभनी अंतर्गत नधिरा गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने मृतक दिखाकर जमीन पर नातियों द्वारा फर्जी वरासत कराने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमारी पत्नी स्व०मोती उम्र (45)वर्ष को मृत दिखाकर वारिस पत्नी के स्थान पर फर्जी तरीके से नातियों ने नाम दर्ज करा लिया जबकिं पति के मौत के बाद जमीन पर असली वारिस हकदार के रूप में पूरा हिस्सा पत्नी को मिलनी चाहिए थी,जिसे लेकर पीड़ित महिला ने पूरे मामले को लेकर सोनभद्र जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी,तहसीलदार समेत कई प्रशासनिक अमलो तक शिकायत दर्ज कराया जा चुका हैं परंतु अब तक मामले को लेकर कोई निराकरण होता नहीं दिख रहा है।
उक्त विधवा महिला के जमीन पर कब्जाधारी नातियो ने जब पोल खुली तब जल्दबाजी में जमीन पर कब्जा के नियत से अवैध रूप से रात दिन एक करके जमीन में मिट्टी के लेप से ईट जोड़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है जिसे लेकर पीड़ित असहाय विधवा महिला ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है, पीड़ित महिला के पिता रामचन्द्र ने बताया कि हम लोग अब तक नहीं जानते थे कि दामाद की मौत के बाद जमीन पर मेरी बेटी का हक और हिस्सा को ताक पर रखकर बेटी के हिस्से की जमीन पर इसके नातियों द्वारा कब्जा की नियत से अवैध मकान बनाने का कार्य किया जा रहा हैं जो बिल्कुल सरासर अन्याय व गलत है, जिसे लेकर हम निष्पक्ष रुप से जांच कर कार्यवाही की मांग करते हैं।
विगत कुछ वर्षों पहले मेरी बेटी को उक्त लोगो ने घर से जबरदस्ती प्रताड़ित कर निकाल दिया अब जमीन पर भी फर्जी तरीके से मृतक दिखाकर वरासत दर्ज करा लिया गया जिसके बाद मेरी बेटी दर-दर की ठोकरें खाते हुए न्याय की गुहार लगा रही है,
जिसके बाद महिला ने मामले को लेकर तहसीलदार स्तर पर भी प्रार्थना पत्र देकर वरासत में किए गए फर्जीवाड़े को दुरुस्त करने की मांग किया गया है।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.