जीतेंद्र चंद्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी,सोनभद्र-भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में आज मंगलवार को दोपहर में विधानसभा मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला अधिकारी रमेश कुमार ने किया| उप जिलाधिकारी ने कालेज के छात्र छात्राओं से अपील किया कि जिन लोगों के मतदाता सूची में नाम 18 वर्ष पूरे होने के बाद नहीं है वे छात्र-छात्राएं अपना नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु फार्म भर के आवेदन करें या संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम बढ़ाया जाने हेतु योगदान दे सकते हैं उन्होंने कहा कि विधानसभा के आगामी चुनाव में 18 साल पूरा करने वाले सभी युवाओं का नाम जोड़े जाएंगे इसमें किसी प्रकार की कहीं से लोग अपने स्तर से लापरवाही ना करें मतदाता सूची में नाम बढ़ाकर देश व प्रदेश के स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान के साथ अच्छी सरकार की स्थापना करने में सभी युवा अपना सहयोग करें मतदाता सूची में नाम बढ़ाए जाने से नए मतदाताओं को मतदान करने का अवसर मिलेगा उप जिला अधिकारी ने कॉलेज के प्रवक्ताओं से अपील किया कि हर छात्रों को इस बाबत कक्षा में समय समय से जानकारी देकर मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु सभी छात्र छात्राओं को जानकारी दें ताकि वह अपने नाम मतदाता सूची में अंकित करा सकें इसके लिए लोगों को जागरूक करने के भी आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया|
The specified slider is trashed.