- भारतीय मीडिया फाउंडेशन के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की जोरदार मांग को अब समर्थन मिलने लगा है।
सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक के एक बिंदुसार ने पत्रकारों की हितों की आवाज को सदन में सपा एम एल सी श्री आशुतोष सिन्हा जी द्वारा उठाए जाने पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन की ओर से उन्हें कोटि-कोटि बधाई दी है।
श्री बिंदुसार ने कहा कि अब यह आवाज सिर्फ उत्तर प्रदेश विधानसभा में नहीं बल्कि पूरे देश में गूंजेगी उन्होंने कहा कि पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अब विधानसभा विधान परिषद राज्यसभा एवं लोकसभा में भागीदारी के लिए संघर्ष का बिगुल बजेगा जनर्लिस्ट विधायकों का कोटा फिक्स कराया जाएगा।
उ0प्र0 विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा जी ने विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उ0प्र0 में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने तथा उन्हें गुजारा भत्ता, कैशलेस ईलाज़ और अन्य बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित किए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजक तत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं और उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे कई कलमकार अपनी जान गवां चुके हैं। इसके साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होती है, जिसके कारण उन्हें अपना व परिजनों का गुजारा करने में भी काफ़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना अति आवश्यक है। इसके साथ ही उनका कैशलेस ईलाज़, नए पत्रकारों को ₹10,000 एवं 20 वर्ष तक कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकारों को ₹25,000 प्रति माह गुजारा भत्ता, उन्हें अन्न योजना से लाभान्वित करना एवं आवास विकास व विकास प्राधिकरण के माध्यम से नो प्रॉफिट – नो लॉस के आधार पर भवन/प्लॉट उपलब्ध कराया जाना जनहित में है। विदित हो कि इस समय उ0प्र0 विधानसभा का बजट सत्र -2024 चल रहा है, जिसमें विपक्ष द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों पर सरकार को लगातार घेरा जा रहा है।
सपा एमएलसी श्री आशुतोष सिंन्हा जी के द्वारा उठाए गए इस जोरदार सवाल पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मीडिया अधिकारियों ने उनको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी। मिशन 2024 को सफल बनाया जाएगा इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष का बिल्कुल बजेगा।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री एके बिंदुसार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उम्मीदवार बनकर के चुनावी मैदान में अपने अधिकारों को लेकर जंग का ऐलान करेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवाज उठाने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन किया जाएगा इसके साथ-साथ राजनीतिक पार्टी चाहे कोई भी हो अगर लोकसभा के आम चुनाव के दौरान उनके प्रत्याशी द्वारा पत्रकार हितों के आवाज को प्राथमिकता देते हैं तो भारतीय मीडिया फाउंडेशन एवं भारतीय मतदाता महासभा एवं अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार महा मोर्चा का उन्हें समर्थन प्राप्त होगा।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

