July 27, 2025 3:46 PM

Menu

विधायक के पहल पर – पक्की सड़क बनने से ग्राम गरदरवा, बावनझरिया गिद्धमरवा टोला,परावनशिला, खोखा ग्रामीणों को जाना हुआ आसान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • 👉ग्राम बीडर सीसी रोड के रास्ते दूरी लगभग 19 किलोमीटर से 7 किलोमीटर हुई।
  • 👉ग्राम बीडर प्रधान सुरेशचंद्र ने विधायक के प्रति जताया आभार।

दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो की पहल पर ग्राम बीडर के रास्ते खस्ताहाल सड़क पूर्व की भांति काफी बदला बदला नजारा हो गया है, अर्थात ग्रामीण क्षेत्रों से सीसी रोड कई स्थान पर बन जाने से और परावनशीला से पक्की चौड़ी सड़क बन जाने से दुर्गम क्षेत्र के रास्ते होकर आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रास्ता आसान हो गया है, हाथीनाला रोड के रास्ते ग्राम गरदरवा जाने पर जहां लगभग 19 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था अब मात्र लगभग 7 किलोमीटर में ही ग्राम गरदरवा आदि गांव को जाना आसान ग्रामीणों के लिए हो गया है।

यह तस्वीर विधायक के पहल पर बदली है, जिससे ग्रामीण लोग आसानी से एनएच की सड़कों से जोड़ने वाली प्रमुख स्थानों तक गंभीर मरीजों आदि के उपचार व प्रमुख संस्थानों में जाना आसान हो गया है जिससे ग्रामीण भी प्रसन्न है।

वहीं हाथीनाला के रास्ते गरदरवा जाने का दुर्गम मार्ग भी बन जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो गई है। ग्राम प्रधान बीडर सुरेशचंद ने कहा कि विधायक और सरकार की पहल से लोगों को आना जाना काफी आसान हुआ है माननीय विधायक जी का प्रयास सराहनीय रहा है , इस लोक कल्याण के कार्य को लेकर हम ग्रामीण जनता की ओर से हृदय से आभार विधायक हरिराम चेरो प्रति प्रकट करते हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On