विधायक खेल स्पर्धा दौड़, कुश्ती, गोला फेक, बैडमिंटन आदि में दुद्धी, बभनी, म्योरपुर ब्लॉक के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग.

दुद्धी सोनभद्र जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र 

दुद्धी सोनभद्र रामलीला खेल मैदान पर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग सोनभद्र द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विधानसभा स्तरीय बालक / बालिका की सब जूनियर सब जूनियर /जूनियर /सीनियर वर्ग / दो दिवसीय खेल को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रंजन चौधरी ने सिटी बजाकर किया.साथ में विधायक प्रतिनिधि अवधनारायण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन रहें।

खेल के प्रथम दिवस में दुद्धी, म्योरपुर,बभनी ब्लाक के सैकड़ो छात्र-छात्रा नें हिस्सा लिया।

100 मीटर के दौड़ में संदीप कुमार एवं द्वितीय स्थान पवन कुमार 800 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग पूजा प्रथम एवं कौशल्या कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग बालक में 400 मीटर के दौड़ में गौतम वह स्वर प्रथम एवं रामबली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालक 44 किलो कुश्ती में राहुल कुमार प्रथम स्थान संदीप कुमार द्वितीय स्थान 54 किलो बालक वर्ग में ओमप्रकाश प्रथम स्थान एवं बाबूराम द्वितीय स्थान और 68 किलो बालक वर्ग में सोनू गुप्ता प्रथम एवं अनिरुद्ध द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कुश्ती बालिका वर्ग 45 किलो में ललिता प्रथम अंजलि द्वितीय और 50 किलो में पूजा नें प्रथम आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर के हिस्सा छात्र-छात्राओं ने लिया।

इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी विकास दुबे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहायक विकास अधिकारी आईएसपी अजय कुमार अवर अभियंता सर्वेश कुमार प्रीतम,शिव शंकर गुप्ता आदि रहे संचालन अविनाश कुमार वाह-वाह ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका में अंबर गौंड, आशुतोष दुबे, राजबली सिंह,यास्मीन खान ने निभाया।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On