December 24, 2024 12:09 AM

Menu

विधायक चुनाव – नामांकन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू, दुद्धी विधानसभा से एन डी ए प्रत्याशी पर सस्पेंश जारी।

  • प्रत्याशियों द्वारा लोक लुभावन वादे शुरू।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। विधानसभा क्षेत्र ( सुरक्षित ) के अंतिम 403 विधानसभा क्षेत्र चुनाव के लिए 10 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए नामांकन फार्म भरे जाएंगे लेकिन अभी तक एनडीए प्रत्याशी के नामों का खुलासा नहीं हो सका है। गत विधानसभा चुनाव के एनडीए उम्मीदवार हरिराम चेरो थे जो सात बार के कद्दावर नेता विजय सिंह गौड़ पूर्व मंत्री को हराकर विजयी हुए थे और इस बार भी चुनाव में उनके द्वारा ताल ठोकनें घोषणा हों चुकी हैं।

समाजवादी पार्टी से पुनः पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ तूफानी विधानसभा दौरा में लगे हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी से एनटीपीसी सेवानिवृत्त चीफ स्टोर कीपर ( एन टी पी सी )देवसाय सिंह गौंड (उरेती)  संभावित और कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक स्वर्गीय रामप्यारे पनिका की धर्मपत्नी बसंती पनिका का नाम घोषित हैं , लेकिन अभी तक एनडीए का कोई प्रत्याशी का नाम अभी तक सामने नहीं आया है । जिसके चलते आम मतदाताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है की भाजपा गठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा।इस बार भाजपा चुनाव अपने प्रत्याशी लड़ आएगा या फिर अपना दल प्रत्याशी के गठबंधन के खाते में दुद्धी विधानसभा की सीट जाएगी। अभी तक गठबंधन का कोई प्रत्याशी एलान नहीं होने से आम मतदाताओं ने यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा। उधर विधानसभा चुनाव के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर कर गांव गांव भ्रमण कर अपना चुनावी पारा गरम करने में लगे हुए हैं वही भाजपा गठबंधन का कोई प्रत्याशियों ना आने से अभी मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।

हरिराम चेरो – वर्तमान विधायक विधानसभा दुद्धी

इस बार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया है , चुनाव को लेकर जगह-जगह बैठक में हो रहे हैं और पार्टी अपनी चुनावी जुमला लेकर गांव में भ्रमण कर मतदाताओं के बीच अपना पक्ष रख रहा है। इस बार के चुनाव में अभी तक चुनाव मैदान में नजर आ रहे प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आमने सामने नजर आ रहे हैं अगर एनडीए का प्रत्याशी आता है तो चुनाव का रण अलग होगा।

विजय सिंह गोंड – सपा प्रत्याशी (विधान सभा दुद्धी जेड 403)

विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगा जो 17 फरवरी तक चलेगा। 18 फरवरी को नामांकन फार्म की जांच तथा नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन शुरू किया जाएगा। इस बार चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो गए हैं और भाजपा प्रत्याशी गठबंधन का कौन होगा। इस बार विधानसभा के चुनाव जातिगत चुनावी आंकड़ों के आधार पर चुनाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। दुद्धी विधानसभा क्षेत्र आदिवासी गोंड बाहुल्य के अलावा खरवार, चेरो, मांझी, पनिका आदि सहित अन्य जाति आदिवासी में है। इसके अलावा पिछड़ी जाति मुसलमान , अनुसूचित जाति हरिजन सहित अन्य जातियां दुद्धी विधानसभा में मौजूद हैं। सबसे ज्यादा संख्या आदिवासियों की है।

देवसाय सिंह गौंड (उरेती) –  संभावित बसपा प्रत्याशी दुद्धी विधानसभा – 403

विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में निवास करने वाले राजनीतिक पंडित एनडीए समर्थित उम्मीदवार की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा इसकी अंतिम तिथि 10 फरवरी को एनडीए उम्मीदवार की घोषणा के बाद तय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया जा रहा है।

बसंती पनिका कांग्रेस प्रत्याशी -विधान सभा दुद्धी

एन डी ए के प्रत्याशी पर संशय जारी है। नामांकन 10 फरवरी से आरंभ हो जाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On