December 27, 2024 8:39 AM

Menu

विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ने दुद्धी नगर में पदयात्रा निकाल जनता का मांगा आशीर्वाद।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र दुद्धी विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड का भाजपा केंद्रीय कार्यालय से पैदल पदयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गुजरा l पंचायत के नगर वासियों से भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ने कार्यकर्ताओं गुरुवार की शाम 5:00 बजे से किया जनसंपर्क, 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर जनता जनार्दन से कमल फूल के सामने वाले बटन निशान को दबाकर उन्हें जीताने के लिए अपील किया और आशीर्वाद मांगा l  जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भाजपा केंद्रीय कार्यालय वार्ड नंबर 1 से हुआ,जिसमें सैकड़ो कार्यकर्ता सहित नगर के प्रबुद्ध एवं सम्मानित जन मौजूद रहेl वहीं जनसंपर्क के दौरान लोगों का जनसैलाब श्रवण गोंड के समर्थन में देखने को मिला। 

जनसंपर्क के दौरान भारत माता की जय,भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, एवं योगी, मोदी,श्रवण गोंड जिंदाबाद व दुद्धी का विधायक कैसा हो श्रवण गोंड जैसा हो के नारे से पूरा दुद्धी नगर गुंजायमान हो उठा,वहीं सुरक्षा की दृष्टिगत दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ डटे रहे lश्रवण गोंड दुद्धी  के बाजार के मुख्य मार्गो  से होते हुए सब्जी बाजार से संपर्क कर,बैंक ऑफ़ इंडिया दुद्धि तक पैदल ही भ्रमण कर संपर्क किया, इसके बाद पुनः सभी व्यापारियों,सब्जी व अन्य दुकानदारों से हाथ जोड़कर पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त कर अपने लिए वोट मांगा l लगभग शाम 7:00 बजे केंद्रीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों के साथ पहुंच जन संपर्क कार्यक्रम का समापन हुआ!
इस मौके पर नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन,पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ,नंदलाल अग्रहरि,मनोज मिश्रा,पंकज जयसवाल, कमलेश सिंह कमल, ईश्वर प्रसाद निराला, सुरेंद्र अग्रहरि,अनिल हलवाई,नगवा के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह,संजू तिवारी, लोकसभा मीडिया सह संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,गोरख अग्रहरि, दीपक शाह,धनंजय रावत, हिमांशु उर्फ विशाल चौरसिया,पंकज अग्रहरि  मनीष जायसवाल,प्रेम नारायण सिंह,विनोद जायसवाल,धर्मेंद्र पाल,रवि सिंह मीडिया प्रभारी,अजय चंद्रवंशी ,गोलू,पियूष कसेरा आईटी सेल,कलावती देवी, पूनम कुशवाहा, पूजा चंद्रवंशी सूरज ओझा सहित अन्य कार्यकर्ता व नगर वासी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On