October 22, 2024 2:54 PM

Menu

विधायक से क्षेत्र की जर्जर सड़क के निर्माण कराने की मांग

सोन प्रभात लाइव

सीसी रोड़ व नाली निर्माण की मांग फिर हुई तेज

बोले विधायक- दो विधानसभा होने की वजह से फंसा है मामला

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क सड़क मार्ग की निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को स्थानीय नागरिकों ने जनता दर्शन में विधायक भूपेश चौबे से मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने इस जर्जर सड़क की निर्माण की मांग विधायक से की। उन्हें मांग पत्र भी सौंपा।
विकास नगर के रहवासी राजीव गौतम, संतोष सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, चंदन शर्मा, अमित सिंह, आकाश मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह, अजीत सिंह, संतोष मौर्या ने विधायक को अवगत कराया की विकास नगर कालोनी में राजा लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग जो की विगत दस सालों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उक्त मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्डे हो गए है। बारिश के दिनों में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल भरा सफर रहता है। आलम यह है की उक्त मार्ग पर गाड़ियां लोग लाने से डरते है। उक्त मार्ग पर सीसी रोड़ व सीसी नाली का निर्माण कराया जाना आवश्यक रहेगा। सड़क न बनने से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। लोगों का कहना है की बरसात से पहले सड़क नही बना तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर विधायक भूपेश ने जानकारी दी पूर्व में यह सड़क डूडा से बनी थी। उक्त सड़क आधा राबर्ट्सगंज विधानसभा और आधा घोरावल विधानसभा होने की वजह से कुछ समस्या आ रही है। उन्होंने ईओ नगर पालिका, डूडा के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरू कराने की बात कही। कहा की मेरा प्रयास है की जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On