म्योरपुर /पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के किरबिल गांव में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध हरिश्चंद्र चौधरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 3 छात्रों ने विश्वविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में जगह बनाई है

जिससे महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है l महाविद्यालय के छात्र शाहिद अहमद पुत्र खलील अहमद ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की विश्वविद्यालय स्तर की स्नात्तकोत्तर में शिक्षाशास्त्र परीक्षा श्रेष्ठता सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा स्नातक में मिथिलेश कुमार सातवें और अनुप्रिया जायसवाल नवें स्थान पर रहीl

शाहिद, मिथिलेश और अनुप्रिया की इस उत्कृष्ट सफलता से महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कॉलेज के प्रबंधक डॉ. कौशल कुमार और प्राचार्य डॉ. गनेश कुमार ने श्रेष्ठता सूची में जगह पाए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मेहनत, लगन और अनुशासन ने यह सिद्ध कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी यदि संकल्पित हों तो बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

महाविद्यालय के शिक्षकों एवं सहपाठियों ने भी तीनों छात्रों की इस सफलता पर खुशी जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

