August 13, 2025 1:56 PM

Menu

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रकृति – जल, जंगल, जमीन के उपासक आदिवासी नाचते गाते रामलीला खेल मैदान पहुँचे।

  • आदिवासी संस्कृति गोंडी भाषा के संरक्षण , जल जंगल जमीन की रक्षा, एवं आदिवासी जिला के उठी पुरजोर मांग।

दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र 403 अंतर्गत शनिवार को दुद्धी के रामलीला खेल मैदान पर विश्व आदिवासी दिवस पर गोडवाना स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान मे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव से आदिवासी गिरिवासी ने एकजुट होकर जुलूस निकाली। छत्तीसगढ़ी गीतों पर नाचते गाते सड़कों पर पीतांबर धारी आदिवासीय धर्म गुरुओं के साथ ग्रामीण का जुलूस श्री रामलीला खेल मैदान पहुंची और वहां से पुनः नगर भ्रमण के लिए निकला।

महरानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फ़ौदार सिंह परस्ते के नेतृत्व विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक वेश भूषा के साथ आदिवासी संस्कृतियों की झलक देखने को मिली।

मुख्य संरक्षक संजय कुमार गौड़ धुर्वे ने आदिवासी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम आदिवासियों की पहचान ही आदिवासी दिवस हैं, हमें अपने पूर्वजों के बताएं रास्ते पर चलना होगा, समाज के लिए शिक्षा सबसे जरूरी हैं इसलिए शिक्षित होकर समाज की सेवा करें, हमारी पहचान जल, जंगल, जमीन से ही हैं जिसे बचाए रखना हम सब आदिवासियों की जिम्मेदारी हैं। श्रवण सिंह गौंड ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं ज्ञापित की, वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने गोंडवाना लैंड के बारे में विस्तार से बताते हुए गोंडी भाषा को संरक्षित करने व दुद्धी को आदिवासी जिला बनाए जाने की आवाज बुलंद करने के लिए आगे आने का गोंडी भाषा में आह्वाहन किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन डॉक्टर स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी,रामविचार गौतम विनोद सिंह आयाम, विष्णु सिंह गोंड,शिव कुमार आयाम,विजय सिंह,मंधारी आयाम, संजय आयाम रामवृक्ष आदि द्वारा संबोधित किया गया। संचालन कार्यक्रम के संयोजक फ़ौदार सिंह परस्ते ने की। इस मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On