November 23, 2024 12:00 AM

Menu

विश्व पर्यावरण दिवस पर 145 करोड़ वर्ष पुराने जीवनदायनी कनहर नदी के संरक्षण को लेकर नदी तट पर 5 जून को एक दिवसीय सांकेतिक धरना का ऐलान।

  • सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के बैनर तले पर्यावरण चिंतकों से जुटने का आह्वान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी, सोनभद्र अवैध उत्खनन एवं प्रशासन के ढुलमुल नीति के कारण संपूर्ण साक्ष्य होने के बावजूद जमीनी कार्रवाई नहीं होने से व्यथित ” सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी ” के बैनर तले 5 जून 2023 को पर्यावरण चिंतकों का एक दिवसीय सांकेतिक धरना कनहर नदी तट पर चिलबिल के पेड़ के नीचे करने का ऐलान पर्यावरण चिंतक जगत नारायण विश्वकर्मा नें किया हैं l जिसमें जलपुरुष रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र सिंह राणा के पहुंचने की भी प्रबल संभावना व्यक्त की गई है। ज्ञात कराना है कि गत दिनों मंडलायुक्त रमेशचंद्र द्वारा स्थली निरीक्षण में मीडिया को दिए बयान में इस बात की पुष्टि की गई कि कोरगी बालू साइड पर अवैध उत्खनन बुंदेलखंड से भी ज्यादा भयावह और खतरनाक मानक को ताक पर रखकर किया गया है। नदियों में गहरे गड्ढे व तय मानक को ताक पर रखकर खनन करते पाया गया जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। परंतु खनन माफिया कें रसूख और दबंगई के आगे मानों सब बेबस और लाचार दिखाई दे रहे हैं , जबकि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है जिसपर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है ,जबकि स्थानीय ग्रामीण एवं मीडिया द्वारा भी समाचार पत्रों के माध्यम से प्रशासन को कई बार आगाह किया है। उप जिला अधिकारी दुद्धी सोनभद्र को उक्त आशय की सूचना शिकायतकर्ता द्वारा दी गईं हैं l

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी 2014 याचिकाकर्ता जगतनारायण नें तीन मांगे रखी हैं

1 . कनहर नदी में अवैध खनन रोकने के लिए सीमांकन पिलर पुनः लगाया जाए।

2. मानक से ज्यादा नदी में खुदाई हो रही है उसे रोका जाए।

3. अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों आर विचौलितो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए। उक्त मांगों को लेकर कनहर नदी तट पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा।

उक्त मांगों को लेकर हिमालय पर्वत की आयु से भी ज्यादा 145 करोड़ वर्ष की कनहर नदी तट पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा l जिसमें भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान पर्यावरण चिंतकों की ओर से किया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On