February 6, 2025 10:40 PM

Menu

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि की पदयात्रा घंटा, घड़ियाल के साथ राम भक्तों की निकाली।

दुद्धी – सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

  • विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुद्धी जिला सरसंघचालक, जिला कार्यवाह, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष, डीसीएफ चेयरमैन ने की अगुवाई।

दुद्धी जनपद सोनभद्र में आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामजन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के तहत दुद्धी प्रखण्ड में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में पदयात्रा निकाल कर समर्पण कराया गया, हिंदू जनमानस के आस्था का प्रतीक अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भव्य और ऐतिहासिक मंदिर निर्माण में समर्पण पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कराया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दुद्धी की पावन धरती पर समर्पण कार्यक्रम पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान बिहिप के प्रांत धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी,दुद्धी सरसंघचालक नंदलाल अग्रहरी,जिला कार्यवाह रविन्द्र जायसवाल,भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदलाल गुप्ता,सुरेंद्र अग्रहरी,रामेस्वर रॉय, मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने श्री रामजी की शोभायात्रा का पूजन कर के नगर भर्मण कर लोगो से समर्पण कराया। इस दौरान नरसिंह त्रिपाठी ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु हम सब विचार परिवार के लोग घर घर जाकर कूपन के माध्यम से लोगो से समर्पण करा रहे है।

जिसमे आज दुद्धी नगर में रामभक्तो की टोली के द्वारा सम्पर्क किया जा रहा है हम यह शोभायात्रा/पदयात्रा पंद्रह दिनों तक लगातार गांव गांव लेकर जाएंगे और श्री राममंदिर निर्माण में गांव के अंतिम छोर पर बसे लोगो से भी उनका श्रद्धा अनुरूप समपर्ण कराएंगे।

इस पदयात्रा में आज दुद्धी प्रखण्ड तथा नगर के अभियान के संयोजक संदीप गुप्ता,आलोक जायसवाल,निधि प्रमुख मनीष जायसवाल,पीयूष अग्रहरी,भाजपा उपाध्यक्ष सूरजदेव प्रसाद, धनंजय रावत,दीपक गुप्ता,भाजपा महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह,विद्यार्थी परिषद से नित्यानंद मिश्रा,नीरज अग्रहरी,सह संयोजक सोनू जायसवाल,कृष्णा अग्रहरी,अनुरोध भोजवाल, संगम गुप्ता,कुंदन कुमार,अंशुमान रॉय,कौशलेन्द्र प्रताप,आमेश सिंह,सहित रामभक्तो की टोली मौजूद रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On