सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र चतरा क्षेत्र के अंतर्गत पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चितविसरांव गांव में बीते दोपहर के बाद लगभग दो बजे घर में रखे भोजन पकाने के लिए गोइठा लेने के लिए गई हुई थी गोइठा लेते समय हाथ के उंगली में जहरीले जन्तु ने काट लिया जिससे उसकी जिलाअस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि प्रभावती विश्वकर्मा उम्र लगभग 61 वर्ष पत्नी स्वर्गीय दिनेश विश्वकर्मा निवासी चितविसरांव दिनेश विश्वकर्मा दो शादी किए हुए थे पहली पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है दूसरी पत्नी प्रभावती अपने पुत्र के साथ रहती थी दोपहर लगभग दो बजे हाथ के अंगुली में विषैले जन्तु ने काट लिया विषैले जन्तु के काटते हीं चिल्लाने लगी तब तक घर के परिजन लोग शोर शराबा करने लगे अचानक चिल्लाने लगे और महिला के पास दौड़कर देखा तो एक विषैले जन्तु के काटने की बात महिला के द्वारा बताया गया घर के लोग तत्काल इलाज कराने हेतु सीएचसी चतरा (तियरा) ले गए लेकिन हालत में सुधार न होने पर स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य केंद्र चतरा से जिलाअस्पताल के लिए भेज दिया गया जिलाअस्पताल में उसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया परिजन मृतक की शव को लेकर घर आ गए परिवार के लोगों द्वारा शनिवार की सुबह 112 डायल को सूचित किया मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच पड़ताल की परिजनों के द्वारा पन्नूगंज पुलिस को लिखित सूचना दिया गया पन्नूगंज पुलिस घर के लोगो के सूचना के बाद पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है