विंध्य नगर बैढ़न स्थित प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय महा विद्यालय (तपोवन) में आज दिनांक 31 जनवरी दिन शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के अनेक वरिष्ठ जनों ने भाग लिया, कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व भाई श्याम जी ने तपोवन में सुसज्जित झांकियों के माध्यम से सतयुग , त्रेता, द्वापर और कलयुग में हुए सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परिवर्तन के बारे में परिचय कराया !! उपस्थिति वृद्धजनों का स्वागत करते हुए तपोवन की मुख्य संचालिका बी के शोभा दीदी ने कहा आप वरिष्ठ जन अनुभवों का भंडार है, आप अपने ज्ञान और अनुभव से समाज और देश की दशा और दिशा बदल सकते है, यही कारण है कि भारत सरकार ने आप वरिष्ठ जनों के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए है इसी तारतम्य में एक संगम नाम से यह कार्यक्रम हमारे ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय महा विद्यालय से संचालित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है

जो तीन वर्ष तक देश और हमारे विदेश के शाखाओं में संचालित होगे, आप वरिष्ठ जनों का अनुभव तीन पीढ़ियों के संगम है!! हमारा तपोवन आपके व्यक्तित्व व अध्यात्म उन्नयन का केंद्र है, तन यदि जर्जर भी तो हमारी सकारात्मक सोच हमे बूढ़ा होने नहीं देती बल्कि हमें परमात्मा से जोड़ती है!! लता दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा मानवीय जीवन में नैतिक मूल्यों का होना जरूरी है, हमारी संस्था भारत देश के अलावा 140 देशों में राजयोग के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान और जीवन का रहस्य बताता है ,
हमे मानव जीवन तो मिल गया परन्तु हम कौन है ? क्या है? यह ज्ञान हमें बांसुरी सुनकर और राजयोग से ही मिलता है, रानू दीदी ने इस अवसर पर योग के माध्यम से कुछ क्रियाएं सिखाई, प्रियंका दीदी के सभी उपस्थित वृद्ध जनों को तिलक लगाकर स्वागत किया!! भावना दीदी ने परमात्मा को समर्पित एक क्लासिकल नृत्य कर सब का मन मोह लिया, इस अवसर पर वयोवृद्ध मंगलेश्वर सिंह, गायत्री सिंह, प्रेम बहन, रसिक बिहारी गुप्ता( पूर्व मेजर) बी सिंह जी सहित अन्य लोगों ने अपने अनुभव साझा किए!! वरिष्ठ कवि व पत्रकार सुरेश गुप्त ग्वालियरी ने अपने स्वरचित काव्य पाठ कर अनुभव साझा किया, इस सफल कार्यक्रम के आयोजन में हेमलता दीदी, सरिता दीदी, सविता दीदी, प्रियंका दीदी, प्रतीक्षा दीदी, शीला दीदी, और श्याम भाई का विशेष योगदान रहा!!
















