म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी वृद्ध ने अबूझ परिस्थिति में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी ,परिजनों ने सी एच् सी म्योरपुर में दाखिल कराया जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी।
उक्त गांव निवासी शिवप्रसाद पुत्र रामरतन 70 वर्ष को बेहोशी हालत में दोपहर के समय परिजनों द्वारा सी एच् सी लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी,अधीक्षक डॉक्टर राजन सिंह ने बताया कि परिजनों ने कीटनाशी विषाक्त पदार्थ सेवन किये जाने की जानकारी दी है,वृद्ध के मौत से मेमो द्वारा थाने को सूचित कर दिया गया है,पुलिस ने शव को कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।