March 13, 2025 1:07 PM

Menu

वैक्सीनेशन के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले लोगो पर होगा कार्रवाई, जायँगे जेल- विनोद सोनकर(SHO)विंढमगंज।

  • फेसबुक,वाट्सअप,सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अगर किसी ने फैलाई अफवाह तो होंगे सलाखों के पीछे।
  • अफवाहों से दूरी बना कर सभी लोग लगवाये कोरोना का टीका और लोगो को करे प्रेरित।

विंढमगंज – सोनभद्र -: जितेंद्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात

 

विंढमगंज।सोनभद्र।स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने वैक्सिनेशन के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के लिये कमर कस लिया है, उन्होंने मीडिया के लोगो से बात चीत करते हुए कहा कि इस समय हम लोगो को अधिक से अधिक ब्यक्तियों को जागरूक करना जरूरी है ,न कि अफवाह फैलाना, और आवश्यकता अनुसार लोगो का मदद भी करना भी बेहद जरूरी हैं तथा लोगो को मास्क लगाए रहना,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार बार साबुन से हाथ धोना,हाथ को सेनेटाइज करते रहना,घर को साफ सफाई रखना और अधिक से अधिक लोगो को कोरोना की टीका लगवाने हेतु प्रेरित करना ,व बिना जरूरी के घर से बाहर न निकलने को लेकर सलाह देना बहुत ही जरूरी हैं।जिससे गांव में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके।और लोगो को सुरक्षित एव स्वस्थ रहने में सहयोग कर सके।अपना ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करें।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On