December 22, 2024 6:25 PM

Menu

वैश्य बंधुओ ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर रखी अपनी समस्याएं।

कानपुर/ महेश गुप्ता / सोन प्रभात


कानपुर सर्व वैश्य समाज के सम्मानित वैश्य बंधुओ की उपस्थिति में श्री महेश गुप्ता जी साई ट्रेडर्स के मार्गदर्शन में श्री अखिल कुमार (पुलिस आयुक्त) (कानपुर कमिश्नरेट) से कार्यालय में मिलकर पुष्प गुच्छ एवम महात्मा गांधी जी की तस्वीर भेंट कर सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया!! इस अवसर पर सर्व वैश्य बंधुओ ने अपनी समस्यायों से भी अवगत कराया !!

जिसमे श्री विनीत गुप्ता जी बिल्हौर ने वैश्य व्यापारी समाज के लिए पुलिस थाना/चौकी की माँग की और श्री अखिल कुमार जी ने गंभीरता से सुना और सुरक्षा का आश्वासन भी दिया।नीरज वैश्य अधिवक्ता ने समाज में हों रहे शोषण और अत्याचार,एवम थाना पुलिस के व्यवहार पर समाज के विषय पर बात रखी श्री अखिल जी ने भरोसा दिया कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस समाज के लिए 24 घंटे उपस्थित है ,समाज के ऊपर किसी भी प्रकार का शोषण और अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ,पुलिस मित्र का संबंध बना रहे और इसके लिए फीडबैक कमेटी लगी हुई है जो जनता से निरंतर फीडबैक ले रही है ,और समाज एक दूसरे का एकजुटता के साथ सहयोग करे समाज के लिए उनका कार्यालय सदैव खुला हैं और ऑपरेशन त्रिनेत्र आम जनमानस के सुरक्षा हितो के लिए है जिससे समाज भय मुक्त हो,और पुलिस प्रशासन हर घर तक मित्रवत पहुंच सके और अपराधियों से मुक्त हो सके । जिसमे प्रमुख रूप श्री विनय सिन्हा संपादक कल्याणपुर टाइम्स ,श्री ओमनारायण गुप्ता एडवोकेट ,श्री मनोज गुप्ता,श्रीअनिल गुप्ता एडवोकेट, डॉ सुभास रस्तोगी, और श्रीअमित गुप्ता झींझक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On