February 23, 2025 10:36 AM

Menu

वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न।

  • वर्ष 2021 के कैलेंडर का किया गया विमोचन ,कुछ नए वैश्य सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी।

विन्ध्यनगर – सिंगरौली

सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”- सोनप्रभात

दिनांक 5 जनवरी 2021 को वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में सभी आनुसंगिक संगठन जैसे महिला जिला इकाई, युवा जिला इकाई के पदाधिकारी एवं सिंगरौली जिले के सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष, महा मंत्रियों की बैठक गुरुकृपा लॉज के सत्संग हाल में आयोजित की गई। यह बैठक वैश्य महा-सम्मेलन के जिलाध्यक्ष श्री राजाराम केसरी एवं जिला प्रभारी श्री सत्यनारायण बंसल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।

सर्वप्रथम बैठक शुभारंभ के पहले माता लक्ष्मी, माता सरस्वती ,भगवान गणेश जी के चित्रण पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई।विदित हो वैश्य महा-सम्मेलन रीवा एवं शहडोल संभाग की संभागीय चिंतन बैठक दिनांक 23 दिसंबर 2020 को रीवा में संपन्न हुई थी , संभागीय चिंतन बैठक से लौट कर आए वैश्य महा-सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजाराम केसरी के द्वारा जिला इकाई , महिला इकाई , युवा इकाई के पदाधिकारियों एवं तहसील अध्यक्षों को प्रदेश संगठन के द्वारा निर्देशित 3 माह के कार्य योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

बैठक में उपस्थित सभी वैश्य समाज के लोगों का हार्दिक स्वागत वंदन किया गया। तथा अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक कार्य किए जाने एवं संगठन को और ज्यादा मजबूत किए जाने हेतु हेतु चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष महामंत्री एवं जिला प्रभारी को मिलकर अपने-अपने क्षेत्रों में वैश्य महा-सम्मेलन के कार्यों को अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
जिले के सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं प्रभारी अपने – अपने क्षेत्रों में 21 सदस्य टीम का गठन कर जिले में नये गठन की जानकारी दे ।

जिस तहसील में पदाधिकारी कार्य नहीं कर रहे हैं उनके जगह दूसरे को पदाधिकारी बनायें । प्रत्येक तहसील के पदाधिकारियों को महीने में कम से कम 5 सदस्य बनाना अनिवार्य रूप से निश्चित किया गया है और साथ ही , जिस तहसील में जितने भी आजीवन सदस्य अभी तक बने हैं उनसे बराबर संपर्क करते रहना तथा उनके दुख सुख में सहयोग करने का अनुरोध किया गया है एवं
जिले के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलों का दौरा कार्यक्रम बनाना तथा आजीवन सदस्यों से वार्तालाप करना एवं उनके सुख दुख में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।

ठंड के समय गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कंबल ,रेडीमेड गारमेंट ,स्वेटर ,जर्सी एवं अन्य कपड़े निशुल्क वितरित किया जाना सुनिश्चित किया गया ,जिसकी शुरुआत 14 जनवरी को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम से की जायेगी।
पारिवारिक पिकनिक के संबंध में चर्चा की गई जो कि 13 जनवरी को रसगंडा छत्तीसगढ़ में होना सुनिश्चित किया गया।

जिला महिला इकाई एवं जिला युवा इकाई के द्वारा तहसीलों में दौरा कार्यक्रम बनाना एवं तहसीलों में भी टीम गठित करने का फैसला किया गया एवं
जिले के द्वारा अन्य प्रकोष्ठों जैसे चिकित्सा प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, इंजीनियरिंग प्रकोष्ठ एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकरियों के नियुक्ति पर भी बल दिया गया।

बैठक में जिला इकाई के जिला प्रभारी के रूप में सत्यनारायण बंसल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आरती बंसल, जिला मंत्री राम सिया केसरवानी, जिला मीडिया प्रभारी के लिए उमेश कुमार सोनी पत्रकार को जिम्मेदारी दी गई। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के रूम में श्री सुरेश गुप्त ग्वालियरी को जिम्मेदारी दी गई।
जिला युवा इकाई के रूप में आशुतोष सोनी को जिलाध्यक्ष एवं कमलेश सोनी को जिला महामंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी गई। सभी लोगों को माला पहनाकर सम्मान किया गया। बाकी अन्य प्रकोष्ठ ओं की नियुक्ति अति शीघ्र करके प्रदेश कार्यालय को भेज दिया जाएगा।

बैठक में वैश्य रामनिवास शाह (पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ) ने जिला अध्यक्ष श्री राजाराम केसरी के नेतृत्व में जिले में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा जिला इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज ने करवट ली है संगठन ने अपने कार्यों से जनपद में एक मुकाम हासिल किया है, जिसकी प्रशंसा जनपद में ही नहीं पूर्ण प्रदेश में हो रही है। वैश्य महा-सम्मेलन के पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नेता, समाज सेवी एव पूर्व पार्षद दल के नेता संजीव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन के दौरान एकता एवं संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि हमें सामाजिक स्तर पर तो वैश्य समाज की सेवा करनी ही है ,राजनैतिक स्तर पर भी समाज को आगे बढ़ाना होगा तभी वैश्य समाज के लोगों का भला होगा । इसी कड़ी में वैश्य समाज की महिला शाखा की जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में महिलाओं की सक्रिय सह-भागिता पर बल देते हुए कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए महिलाओं की सक्रियता व भागीदारी आवश्यक है,हमारी कोशिश हो अपने साथ महिला शक्ति को भी लाएं तथा सदस्यता अभियान चलाकर इनकी भागीदारी सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में जिला प्रभारी सत्यनारायण बंसल ने तन मन धन से वैश्य समाज के हित मे कार्य करने की अपील की। वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी राम शिरोमण शहवाल ने संगठन के सार्थकता व चित्र को निरूपित करते हुए कहा की हम राजनीति में जब तक सशक्त नहीं होंगे समाज की उचित सेवा नहीं कर पाएंगे हमें मजबूत बनना ही होगा इसके लिए एकजुटता आवश्यक है। युवा समाजसेवी आशुतोष सोनी ने युवाओं को समाज हित व राजनीति में आगे आने हेतु तथा सक्रिय भूमिका निर्वहन हेतु आगे आने की अपील की ,वही नवनिर्वाचित सांस्कृतिक प्रकोष्ठ शाखा के जिला प्रभारी कवि व पत्रकार सुरेश गुप्ता जी ने कहा कि देश में गौ-शाला, पौ-शाला, धर्म-शाला देने वाला एवं रामलीला, रासलीला विभिन्न धार्मिक आयोजन का आयोजन कराने वाला यह वैश्य समाज केवल लंच और मंच देने तक सीमित रह गया है, हमें हर राजनैतिक दलों द्वारा अनदेखी किया जाता है, अब समय है कि वैश्य समाज की भी राजनीतिक सहभागिता को सुनिश्चित किया जाए।राजनीति में हमारी सफलता समाज को मजबूती प्रदान करती है।

बैठक में जिला मंत्री वैश्य रमेश जायसवाल, उमाशंकर चौरसिया, सदस्य नरेश शाह, बंजारी लाल जायसवाल, ओम प्रकाश शाह, मनमीत सिंह, विनोद जायसवाल, राजेंद्र कुमार, महिला विंग की उपाध्यक्ष वैश्य श्रीमती मनोरमा शहवाल, नीता विश्वकर्मा ,चंद्र कली केसरी जिला मंत्री, ज्योति चौरसिया, सदस्य मंजू कटारे, सुनैना केसरी, सफारी चौरसिया एवं अन्य बहुत से बस भाई बंधु उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन वैश्य महासम्मेलन के उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता के द्वारा आए हुए सभी वैश्य बंधुओं का एवं बहनों का आभार प्रकट किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On