December 24, 2024 6:15 AM

Menu

वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा पारिवारिक पिकनिक का आयोजन।

  • महिला शक्ति समाज की रीढ- कल्पना गुप्ता

विन्ध्यनगर – सिंगरौली 

सुरेश गुप्त “ग्वालियरी” – सोनप्रभात

वैश्य महा सम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली द्वारा पारिवारिक पिकनिक का आयोजन दिनांक 20 जनवरी को संपन्न हुआ, कार्य क्रम स्थल रकसगन्डा ( छत्तीसगढ) बल्गी पर वैश्य समाज के परिवारों द्वारा पिकनिक का आन्नद लिया गया, वहीँ महिला इकाई वैश्य महा सम्मेलन द्वारा एक वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों महिलाओँ ने शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वैश्य महा सम्मेलन के जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी ने बताया इस आयोजन का मुख्य कारण पारिवारिक पिकनिक के साथ ही परस्पर परिचय एवं संगठन में नारी शक्ति को जोडना व मजबूत करना है।

अतएव एक संगोष्ठी का आयोजन महिला शाखा की जिला अध्यक्ष रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं प्रदेश से पधारी संभागीय अध्यक्ष कल्पना गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं कौशल्या गुप्ता ( सन्भागीय प्रभारी) के विशिठ्य आथित्य में आयोजित किया जा रहा है , माँ लक्ष्मी की पूजा वन्दना के बाद रीवा (म प्र) से पधारी मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करते हुए राजाराम केशरी ने अपने स्वागत भाषण में संगठन द्वारा विगत व आगत कार्य क्रमों की विस्तृत चर्चा की वहीँ अध्यक्षता कर रही रानी अग्रवाल ने कार्य क्रम में पधारे सभी नारी शक्ति स्वागत करते हुए संग ठन को और भी मजबूत करने पर बल दिया तथा अविलम्ब एक महिला शाखा द्वारा बडे आयोजन की घोषणा की।

वैश्य महा सम्मेलन के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने वैश्य समाज के इतिहास व नारी शक्ति के समाज में अहम भूमिका एवम सशक्ती करण पर विचार रखा , साँस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सुरेश गुप्त ने समूचे मध्य प्रदेश एवं जनपद सिंगरौली मे जनहित में संग ठन द्वारा किये गये कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सतना से पधारी महिला शाखा की सन्भागीय प्रभारी कौशल्या गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे नारी शक्ति से अपील की आप खाली समय में समाज के लिये कार्य करें समाज को आगे ले जाने में आपकी भूमिका महत्व पूर्ण है। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष (महिला) कल्पना गुप्ता ने उपस्थित अपार महिलाओ की संख्या देख कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज जनपद सिंगरौली मे मुख्य आयोजक राजा राम केशरी द्वारा आयोजित इस आयोजन में महिलाओँ की भागीदारी देखकर मै गद गद हूँ, सैकडो वैश्य बन्धुऑ व नारी शक्ति को देख कर महसूस कर रही हूँ यह प्रदेश का सर्वोपरि वैश्य संगठन है जिसने अपना एक विशेष मुकाम हासिल किया है।

संगोष्ठी में पधारे मुख्य अतिथि व सभी महिला सदस्यो का आभार नगर अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने किया, अन्त में सामूहिक रूप से स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेते हुए कार्य क्रम का समापन हुआ। इसी क्रम में असहाय आदि वासी बन्धुओं को संगठन द्वारा कम्बल वितरण किये गये।

इस कार्य क्रम में मुख्य रूप से सुमित्रा शाह,अनीता गुप्ता,सीमा केशरी,उषा देवी,आरती गुप्ता,सुनीता गुप्ता,तृप्ति अग्रवाल,सुधा सोनी,अन्नू सोनी,पुष्पा चौरसिया,रमेश चन्द जायसवाल,उमा शंकर चौरसिया,राम शिरोमण गुप्त,लाल जी चौरसिया,ब्रिजेश सोनी,दिनेश गुप्ता,हरि दास गुप्ता,शंकर लाल केशर वानी,अशोक केशरी,कामता प्रसाद केशर वानी सहित सैकडो परिजनो की उपस्थिति सराहनीय रही।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On