सिंगरौली / सोन प्रभात – सुरेश गुप्त ग्वालियरी/
चैत्र नवरात्रि,नव वर्ष का शुभारंभ एवम गुडी पड़वा के शुभ अवसर पर आज वैश्य बंधुओ ने अपना वैश्य दिवस नगर चक्रमण कर गाजे बाजे के साथ मनाया, हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम, जय मां आदि शक्ति, जय वैश्य समाज के उदघोष के साथ तुलसी मार्ग स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना एवम महिलाओं द्वारा संगीत मय भजन कीर्तन के बाद काली मंदिर होते हुए बड़ा हनुमान मंदिर पर समापन हुआ जहां सैकड़ों वैश्य बंधुओ ने एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व कल्याण हेतु हनुमंत सरकार से प्रार्थना की।
इससे पूर्व वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी,युवा प्रकोष्ठ के संभागीय महामंत्री कमलेश सोनी, जिला प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सुरेश गुप्त ग्वालियरी,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री मती अनीता गुप्ता की अगुआई में सैकड़ों महिलाओं तथा वैश्य बंधुओ ने एक दूसरे को टीका लगाकर वैश्य दिवस की शुभ कामनाएं दी!! महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री मतीअनीता गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने सुमधुर संगीत मय भजन कीर्तन ने नव रात्रि के प्रथम दिवस को भक्ति मय बना दिया!! इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राजाराम केशरी ने बताया कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के निर्देश पर हर वर्ष के भांति आज भी मध्य प्रदेश के सभी जनपदों में वैश्य दिवस मनाया जा रहा है, हम एक जुट होकर संगठन को तो मजबूत करे ही साथ परस्पर मेल मिलाप करते रहे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव अग्रवाल ने इस अवसर सभी वैश्य बंधुओ को वैश्य दिवस की बधाई देते हुए कहा आज का दिन विशिष्ठ है हम आज चैत्र नवरात्रि एवम घुड़ी पड़वा का पर्व भी मना रहे है, प्रदेश के सभी जनपदों में आज वैश्य बंधुओ द्वारा वैश्य दिवस मनाया जा रहा है, हमारा संगठन प्रदेश में वैश्य समाज का सबसे बड़ा संगठन है यह सब हमारी एक जुटता का ही परिणाम है।
बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थित के लिए श्री मती अनिता गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला ने सभी बहिनों का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेश गुप्त ने वैश्य समाज के सामूहिक एकजुटता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी के लिए मंगल कामना की!! इस अवसर पर संयुक्त व्यापार मंडल के संरक्षक श्री राम शिरोमणि गुप्ता ने वैश्य दिवस पर अपनी शुभ कामनाएं देते हुए कहा सभी वैश्य बंधु आपस में एक दूसरे के सहयोगी बने तथा संगठित होकर समाज को मजबूती प्रदान करें, इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री एडवोकेट रमेश कुमार शाह, एडवोकेट कुंज बिहारी गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, राम सिया केशरवानी, भरत लाल गुप्ता, राम दुलारे सोनी, मनीष सोनी, सुरेंद्र उषा गुप्ता, सीमा केशरी, एडवोकेट पुनीत गुप्ता, संजय सोनी, कमल गुप्ता जगदीश कटारे, संजय सोनी, प्रतीक गुप्ता, तृप्ति अग्रवाल,श्री मती मंजू कटारे, श्री मती शीला गुप्ता सहित सैकड़ों वैश्य जनों की सम्मानित उपस्थिति रही!!
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
The specified slider is trashed.