वैश्य महा सम्मेलन जिला इकाई समिति सिंगरौली की बैठक संपन्न.

  • प्रदेश महामंत्री भोलानाथ प्रसाद गुप्ता ने बांटे मनो नयन पत्र.
  • होटल सागर इंटरनैशनल में जुटे जिले भर के कार्य कर्ता.

Singrauli / Sonprabhat News – Suresh Gupta 

अवसर था प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश भर में संगठन के विस्तार एवं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने हेतु आवश्यक जन जागरूकता का, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी तथा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री भोलानाथ प्रसाद गुप्ता ने आज के कार्यक्रम में पधारकर वैश्य समाज की दशा और दिशा पर पर विमर्श करते हुए कहा संगठन में ही वह शक्ति है, जो आपको अपना हक दिला सकती है, इसके लिए आपको केवल नगर,शहर और कस्बा ही नहीं गांव से लेकर बूथ स्तर तक पहुंचना होगा, उनके सुख दुख में खड़ा होना होगा, इससे पूर्व मंचा सीन अतिथियों द्वारा मां लक्ष्मी मां शारदे और मां सरस्वती से विश्व कल्याण की कामना हेतु प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई!!
आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष गोरेलाल शाह जी ने सिंगरौली जिले से पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी वैश्य पदाधिकारियों बंधुओं ने यहां पधारकर आज की बैठक को ऊंचाइयां प्रदान की इसके लिए आप सभी का हृदय से आभार!! विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी, प्रदेश महा मंत्री एवं पूर्व जिला अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन श्री राजा राम केशरी ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की, आपने अपने संबोधन में वैश्य समाज के और भी विस्तार की जरूरत बताई! वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश सचिव समाजसेवी संजीव अग्रवाल ने इस संगठन के प्रारंभ से लेकर आज तक की विस्तार यात्रा की जानकारी देते हुए कहा आज यह संगठन मध्य प्रदेश का ही नहीं सभी प्रदेशों में विस्तार पा रहा है!! विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एवं नगर पालिक निगम की महापौर श्री मती रानी अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपने उद्बोधन में बताया इस संगठन ने अपने निस्वार्थ कार्यों से प्रदेश में अपनी एक अलग जगह बनाई है, मेरे जैसे कार्यकर्ताओं ने भी इस संगठन का आशीर्वाद पाकर एक सम्मानित पद प्राप्त किया है, यह केवल संगठन की ताकत से ही संभव हो पाया है.

अन्य उपस्थित अतिथि गण जिसमें श्री सत्य नारायण बंसल,गोपाल गुप्ता प्रधान,जगदीश कटारे (उपाध्यक्ष )दिनेश गुप्ता ( जिला अध्यक्ष सीधी) जी पी गुप्ता( अध्यक्ष कोयलांचल साहू समाज) पुनीत गुप्ता युवा अध्यक्ष, भरत लाल गुप्ता, राजेंद्र अग्रहरि , उमाशंकर चौरसिया, दिनेश जायसवाल, श्री संजय ताम्रकार, सहित महिला समाज की उपाध्यक्ष श्री मती आशा गुप्ता जी सहित अनेक वक्ताओं में संगठन के दशा और दिशा पर अपने विचार प्रगट किए!!

सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कवि और पत्रकार सुरेश गुप्त ग्वालियरी ने अपनी स्व रचित कविता “मंच हमारा लंच हमारा सत्ता पर अधिकार तुम्हारा ” हो सुनिश्चित भागी दारी, हमको दो अधिकार हमारा सुनाकर सोचने के लिए विवश कर दिया!! देवसर, चितरंगी, बरगवा, सिंगरौली , वैढन तथा विंध्य नगर से पधारे सैकड़ों वैश्य बंधुओं का आभार जिला महा मंत्री त्रिलोकी साहू ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट रमेश कुमार शाह ने किया!!

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On